एक नहीं दो नहीं बल्कि 28 कैंचियों के साथ हेयर कटिंग करता है उज्जैन का यह हेयर ड्रेसर, रिकॉर्ड बुक में दर्ज है नाम

आज बात एक ऐसे टैलेंटेड हेयर ड्रेसर की करेंगे जो एक, दो नहीं बल्कि 28 कैंचियों से लोगों के बाल काटता है। जी हां आपने बिल्कुल सही सुना है उज्जैन के आदित्य देवड़ा एक साथ 28 कैंचियों से बाल काटते हैं।

28 कैंचियों से बाल काटने वाले आदित्य(Source:freepik)

हमारे देश में टैलेंट की कोई कमी नहीं है। बस कमी है तो सही मौके और सही प्लेटफॉर्म की। जिन्हें सही प्लेटफॉर्म मिल जाता है वो अपना टैलेंट दिखा देते हैं और जिन्हें नहीं मिलता वो टैलेंट दिखाने की उम्मीद में रहते हैं। आज बात एक ऐसे टैलेंटेड हेयर ड्रेसर की करेंगे जो एक, दो नहीं बल्कि 28 कैंचियों से लोगों के बाल काटता है। जी हां आपने बिल्कुल सही सुना है उज्जैन के आदित्य देवड़ा एक साथ 28 कैंचियों से बाल काटते हैं। आदित्य 26 साल के हैं और अपने टैलेंट के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं। उज्जैन के आदित्य का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज है। 26 साल के आदित्य उज्जैन के अलखाधाम नगर के रहने वाले हैं। आदित्य अपने पिता और दो भाईयों के साथ दुकान चलाते हैं। आदित्य महज 18 साल की उम्र से लोगों के बाल काट रहे हैं।

आदित्य ग्रेजुएट हैं। उन्होंने एमबीए की पढ़ाई की है। एमबीए करने के बाद उन्होंने किसी बड़ी कंपनी में जॉब करने की बजाय अपना पारम्पारिक और पारिवारिक काम करने का फैसला किया और हेयर कटिंग कर अपने नाम रिकॉर्ड दर्ज किया।

ऐसे मिली थी इंस्पिरेशनआदित्य ने बताया कि 4 साल पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो देखा था जिसमें एक चाइनीज हेयर स्टाइलिस्ट 10 कैंचियों से लोगों के बाल काट रहा था। इसको देखने के बाद उन्हें काफी इंस्पिरेशन मिली और उन्होंने प्रैक्टिस शुरू कर दी। इसके बाद उन्होंने एक और वीडियो देखा जिसमें ईरान का एक हेयर स्टाइलिस्ट 22 कैंचियों से लोगों के बाल काट रहा था। इसके बाद आदित्य ने अपनी प्रैक्टिस को तेज किया और 28 कैंचियों से बाल काटने की प्रैक्टिस की।

End Of Feed