Viral Video: आज से पहले नहीं देखा होगा आपने लोहे सा कड़क ऐसा पराठा, घुमाकर किसी ने मारा तो फट सकता है सर

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक कड़क पराठे का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि पराठा इतना कड़क है मानो कोई लोहा हो।

लोहे सा कड़क पराठा(Source:witter)

हर मां-बाप की ख़्वाहिश होती है उनका बच्चा पढ़ लिख कर काबित इंसान बने। इसके लिए वो स्कूली शिक्षा के साथ साथ आगे की पढ़ाई लिखाई पर बच्चों को ध्यान देने के लिए अक्सर कहते रहते हैं। उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए जब बच्चे बाहर जाते हैं तो बच्चों को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े इसके लिए मां-बाप उन्हें हॉस्टल में रखते हैं। हालांकि उन्हें ये कहां मालूम होता है कि हॉस्टल में खाने पीने की कितनी दिक्कत होती है। मनमुताबिक खाना ना मिलने के लिए की वजह से बच्चे सही तरीके से नहीं खाते हैं लिहाजा उन्हें तबियत खराब के तौर पर खामियाजा भुगतना पड़ता है। इसी कड़ी में हॉस्टल से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें हॉस्टल में नाश्ते में मिले पराठे को दिखाया गया है जिसको देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक पराठा देखने को मिल रहा है, जो एक लड़की को हॉस्टल में नाश्ते में मिला था। वो पराठा इतना कड़क था मानों की कोई लोहा हो। वीडियो में साफ देखा जा सकता है की ये कड़क पराठा तोड़ने से भी नहीं टूटता है। पराठा इतना कड़क था कि अगर उससे किसी को मार दिया जाए तो सर तक फट सकता है। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़की कैसे नाश्ते में परोसे गए अपने पराठे को दिखा रही है। वह उसे मेज पर कई बार पटक-पटक कर तोड़ने की कोशिश करती है, लेकिन पराठा एक इंच भी नहीं टूटता, जैसे कि वो सचमुच में कोई लोहा ही हो।

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @thecontentedge नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘हॉस्टल का खाना’। इस वायरल वीडियो को अब तक 30 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि इस वीडियो पर लाइक्स की भरमार आ गई है।

End Of Feed