'1857 के विद्रोह पर प्रकाश डालिए', परीक्षा में पूछे गए सवाल पर छात्र ने लिखा मजेदार जवाब, इंटरनेट पर फोटो वायरल
Viral News: विद्रोह का विस्तृत ऐतिहासिक विवरण देने के बजाय, छात्र ने कहीं अधिक शाब्दिक दृष्टिकोण अपनाया। "प्रकाश डालने" के निर्देश के जवाब में छात्र ने एक टॉर्च की फोटो बनाई और उसकी रोशनी के बीचों बीच '1857 का विद्रोह' लिखा।
छात्र का जवाब हुआ वायरल।
Viral News: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक छात्र के इतिहास की परीक्षा की उत्तर पुस्तिका ने काफी वायरल हो रही है। इसमें जवाब पढ़ने के बाद के उपयोगकर्ता और शिक्षक दोनों ही हैरान रह गए। हिंदी भाषा में पूछे गए प्रश्न में छात्र से '1857 के विद्रोह पर प्रकाश डालने' के लिए कहा गया था, मगर छात्र ने शाब्दिक अर्थ के आधार पर मजेदार जवाब दे डाला। दरअसल, छात्र ने वाक्यांश की जो व्याख्या की वह पारंपरिक से बहुत अलग थी, जिससे परीक्षा का पेपर तुरंत इंटरनेट पर वायरल हो गया।
छात्र के मजेदार जवाब को ऑनलाइन पढ़ने के बाद लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं। विद्रोह का विस्तृत ऐतिहासिक विवरण देने के बजाय, छात्र ने कहीं अधिक शाब्दिक दृष्टिकोण अपनाया। "प्रकाश डालने" के निर्देश के जवाब में छात्र ने एक टॉर्च की फोटो बनाई और उसकी रोशनी के बीचों बीच '1857 का विद्रोह' लिखा। हालांकि ये जवाब तो शिक्षक ने भी सपने में नहीं सोचा होगा। छात्र की क्रिएटिवविटी और परीक्षा के प्रश्न पर शाब्दिक दृष्टिकोण को देखने के बाद यूजर्स ने फोटो पर काफी मौज ली।
सदियों पुराने सवाल के प्रति छात्र के अनोखे दृष्टिकोण के कारण लोग जवाब पढ़कर खूब हंसे। साथ ही साथ बहुत से यूजर्स तो छात्र की अकादमिक प्रतिक्रियाओं में रचनात्मकता को देख भी दंग रह गए। सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने इस पोस्ट पर अपनी मनोरंजक प्रतिक्रियाएं दीं। कुछ यूजर्स ने आश्चर्य जताया कि एक छात्र इतिहास की परीक्षा में इतना असामान्य (और यकीनन चतुर) दृष्टिकोण कैसे अपना सकता है।
(डिस्क्लेमर: टाइम्स नाउ नवछाारत इस फोटो में दी गई किसी फोटो या तथ्य की पुष्टि नहीं करता है।)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
Video: पाकिस्तानी लड़की को भारतीय लड़के से हुआ प्यार, पूछा- 'मुझे क्या करना चाहिए?' यूजर्स ने दिए मजेदार जवाब
Video: कोलकाता के रेस्टोरेंट ने पेश की 'दूध-कोला' रेसिपी, अजब-गजब कॉम्बो देख यूजर्स का चकराया सिर
सिर्फ विजुअल जीनियस ही ढूंढ पाएंगे सात अंतर, मगर आप 3 ही खोजकर दिखा दो आज
Ajab Gajab: खूंखार अपराधी पर राजस्थान की पुलिस ने रखा मात्र 25 पैसे का इनाम, लोग बोले- चवन्नीछाप गुंडा
कान पर फोन लगाकर सड़क पार करने लगी लड़की, हुआ ऐसा एक्सीडेंट देखकर होश उड़ जाएंगे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited