Chat GPT का चक्कर है 'बाबू भैया', छात्र को ले डूबा... चोरी की तो टीचर ने दिया 440 वोल्ट का झटका
Chat GPT Viral News: एक छात्र ने अपने स्कूल असाइनमेंट के लिए चैट जीपीटी (Chat GPT) का इस्तेमाल किया। छात्र को ये गलती करना काफी भारी पड़ा। टीचर ने उसकी चोरी पकड़ ली और फिर उसे फिर से अपने हाथों से लिखने को कहा।
असाइनमेंट बनाने के लिए छात्र ने किया Chat GPT का यूज (Image Credit : iStock)
Student Trapped To Use Chat GPT: छात्र जीवन में बहुत सी कठिनाईयां आती हैं, लेकिन हमें कभी भी इन सभी से पीछे नहीं भागना चाहिए, बल्कि डटकर इसका सामना करना चाहिए। लेकिन कभी-कभी छात्र अपने पढ़ाई के दौरान कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ जाता है। ऐसे में छात्रों को काफी एहतियात रखने और ईमानदारी से पढ़ाई करने की जरूरत है। ये सब हम आपको इसलिए बता रहे हैं कि क्योंकि ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसे देखने के बाद आपके तोते उड़ जाएंगे।
दरअसल, एक छात्र ने अपने स्कूल प्रोजेक्ट के दौरान चैट जीपीटी ओपन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का इस्तेमाल किया। अपने यहां इसे जुगाड़ कहते हैं, लेकिन छात्र ने बात भूल गया कि जुगाड़ हर जगह काम नहीं आती। ऐसे में उसने वो गलती कर दी, जो उसे नहीं करनी चाहिए थी। ऐसे में उसके टीचर ने चैट जीपीटी का सीन समझ उसे पकड़ लिया। दरअसल, उसने एआई में कमांड देते वक्त कुछ गलती कर दी, जिसका जवाब उसे सही नहीं मिला और जल्दबाजी के चक्कर में उसने वही ऑन्सर कॉपी पेस्ट कर दिया।
असाइनमेंट बनाने के लिए छात्र ने किया Chat GPT का यूज
अब जैसे ही अध्यापक ने इस लाइन को देखा, वह झट से समझ गया कि इसने तो जुगाड़ लगाया है और वह यह कारनाम देख हैरान रह गया। फिर क्या... टीचर ने सबक सिखाने के लिए छात्र को फिर से कॉपी लिखने के लिए कह दिया। अब इस मामले का एक स्क्रीनशॉट काफी वायरल हो रहा है। इस पोस्ट को ट्विटर पर जस्टिन मूर नामक शख्स ने ट्वीट किया है। साथ ही कैप्शन में लिखा- टीचर: एआई एक आपदा है, मैं कैसे जानूंगा कि कौन धोखा दे रहा है?
"फिर से अपने हाथों से असाइनमेंट लिखो"
इस स्क्रीनशॉट में आप देख सकते हैं कि टीचर ने लिखा है कि फिर से अपने हाथों से असाइनमेंट लिखो। दरअसल, छात्र ने असाइनमेंट के पहले लाइन में लिखा है कि "मुझे खेद है, लेकिन एआई भाषा मॉडल के रूप में मैं इस असाइनमेंट को पूरा करने में असमर्थ हूं।" अब ऐसे में इस गलती को कोई भी पकड़ लेगा, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आप गलती करें बल्कि ऐसी गलतियों से सीखें और आगे ऐसी उल्टी-सीधी हरकत ना करें और अपना काम ईमानदारी के साथ करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
देश की धार्मिक राजधानी काशी में जन्म लिया और घाटों पर खेल-कूदकर बड़ा हुआ। साल 2019 में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में...और देखें
Blinkit ने महाकुंभ मेले में खोला स्टोर, वायरल फोटो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने तारीफ कर कहा- 'अविश्वसनीय पहल'
Video: 'यू आर माई सोनिया' गाने पर राजस्थानी पति ने डांस कर जताया प्यार, पत्नी का क्यूट रिएक्शन हुआ वायरल
Indian Railways की चादरें चोरी कर ले जा रहे थे यात्री, कर्मचारियों ने रंगे हाथों पकड़ा, वायरल Video में देखें आगे क्या हुआ
Video: कलाबाज बंदर ने पतंगबाजी में इंसानों को दी कड़ी टक्कर, वायरल हो रहा ये वीडियो
ढोल की धुन पर चचा ने किया ऐसा खतरनाक डांस स्टेप, यूजर्स बोले - चचा उड़ के ही मानोगे क्या
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited