छात्र ने छुट्टी के लिए बुंदेलखंडी में लिखा मजेदार पत्र, पढ़कर लोग नहीं रोक पा रहे अपनी हंसी
Viral Leave Application: सोशल मीडिया पर एक पत्र तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे बुंदेलखड़ी भाषा में लिखा गया है। इस पत्र को पढ़कर लोग जमकर ठहाके लगा रहे हैं और चटकारे ले रहे हैं।
छात्र का अनोखा अंदाज
मुख्य बातें
- छुट्टी के लिए छात्र ने मजेदार अंदाज में लिखा पत्र
- पत्र पढ़कर लोग अपनी हंसी को नहीं रोक पा रहे हैं
- सोशल मीडिया पर छाया मामला
Funny Leave Application: सोशल मीडिया पर कब, क्या वायरल (Viral Post) हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता? कई बार चीजें इतनी मजेदार होती हैं, जिन्हें देखकर लोग अपनी हंसी को नहीं रोक पाते। वहीं, कुछ मामलों को देखकर यूजर दंग रह जाते हैं। मामला जो भी हो लोग जमकर चटकारे लेते हैं। इस कड़ी में एक मजेदार पत्र वायरल (Viral Letter) हो रहा है, जिसे देखकर आपको हैरानी भी होगी और जमकर ठहाके लगाएंगे। क्योंकि, एक छात्र ने छुट्टी के लिए बुंदेलखंडी भाषा में काफी अनोखे अंदाज में पत्र लिखा है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और इस पत्र पर यूजर्स जमकर मजे (Funny News) ले रहे हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस पत्र को IAS ऑफिसर अर्पित वर्मा ने शेयर किया है। इस पत्र को कलुआ नाम के छात्र ने छुट्टी के लिए लिखा है, जो कि बुंदेलखंडी भाषा में है। छात्र लिखता है, 'तो मास्साब ऐसो है कि दिना से चड़ रओ है जो बुखार उपर से जा नाक बह रहई सो अलग। जई के मारे हम स्कूल नई आ पाहे सो तमाए पाऊ पर के निवेदन आए कि दो चार दिना कि छुट्टी दे देते तो बड़ो अच्छो रहतो। अगर हम नई आये तो कोन सो तमाओ स्कूल बंद हो जै '। जिस अंदाज में छात्र ने पत्र लिखा उसने लोगों का दिल जीत लिया। देखें पोस्ट...
सोशल मीडिया पर छाया पत्र
इस पोस्ट को देखकर आप भी अपनी हंसी को नहीं रोक पा रहे हैं। अब यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पोस्ट को करीब 10 हजार लोगों ने अब तक पसंद किए हैं। वहीं, करीब 13 सौ लोगों ने रिट्वीट किए हैं। जबकि, मजे लेते हुए लोग पोस्ट पर रिएक्शन दे रहे हैं। किसी ने लिखा कि बजपन की यादें तरो ताजा हो गई। एक ने लिखा कि विनती और नसीहत एक साथ। एक अन्य ने लिखा कि कलुआ नाम सुनकर हंसी बहुत आ रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited