VIDEO: मैथ्स के पेपर में ऐसा क्या लिख आया छात्र, पढ़ते ही टीचर ने कर दिया पास

Today Funny Video: वायरल वीडियो में देखेंगे कि छात्र के पास होने लायक नंबर नहीं थे। मगर उसने पेपर के आखिरी पेज पर ऐसी बात लिखी जिसे पढ़कर टीचर ने उसे पास कर दिया।

गणित के पेपर में छात्र की शायरी पढ़कर टीचर ने पास कर दिया। (Photo/Instagram)

मुख्य बातें
  • पास होने लायक नहीं नंबर
  • फिर भी टीचर ने कर दिया पास
  • सिर्फ एक शायरी का कमाल

Today Funny Video: सोशल मीडिया की मजेदार दुनिया में हर समय कुछ ना कुछ छाया ही रहता है। यहां कभी-कभी तो ऐसा कुछ सामने आता है कि हम भावुक हो जाते हैं। मगर कई बार हंसी भी बहुत आती है। अभी ठीक वैसा ही एक वीडियो हर तरफ धूम मचा रहा है। वीडियो एक टीचर से जुड़ा है जो छात्रों की एग्जाम कॉपी चेक कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने एक ऐसे छात्र की कॉपी भी चेक की जिसका पास होना मुश्किल लग रहा था। मगर आखिरी पेज पर छात्र ने ऐसा कुछ लिख दिया कि उसे पढ़कर टीचर छात्र को पास करने से खुद को नहीं रोक पाए। छात्र का पेपर चेक करते हुए टीचर का ये वीडियो अभी तक हजारों लाखों व्यूज बटोर चुका है। इसपर नेटिजन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं।

शायरी ने करवा दिया पास

शुरुआत से वीडियो देखने पर मालूम होता है कि टीचर छात्रों का गणित का पेपर चेक कर रहे हैं। एक-एक एग्जाम पेपर को ध्यान से जांचते हैं और उसी हिसाब से नंबर देते हैं। वो ऐसे ही एक छात्र की कॉपी जांच रहे थे। इसमें वो सवाल और उसके जवाब देखते हैं। छात्र को उसी के हिसाब से नंबर मिलते हैं। मगर इससे छात्र पास होता हुआ नजर नहीं आता। मगर पेपर में आखिरी पेज पर लिखी छात्र की एक शायरी ने टीचर का दिल जीत लिया। शायरी पढ़कर वो खुद को पास करने लायक नंबर देने से नहीं रोक पाए।

इंस्टाग्राम पर देखिए वीडियो

क्या थी वो शायरी

वीडियो के आखिर में देखेंगे कि छात्र ने पेपर के आखिर पेज पर लिखा था कि पढ़-पढ़कर क्या करना है। एक दिन तो मरना है। फिर भी पास होने की इच्छा है। मजेदार है कि टीचर छात्र की शायरी पढ़कर उसे पास कर देते हैं। मालूम हो कि एग्जाम कॉपी चेक करते हुए टीचर का ये वीडियो अभी तक तीन लाख से ज्यादा व्यूज बटोर चुका है। इसे इंस्टाग्राम पर rakesh.sharma.sir नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है।

End Of Feed