होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Stunt Video: स्केटबोर्ड के साथ स्टंट करना पड़ा भारी, करतब दिखाते हुए पापा की परी का गिरी धड़ाम

एक्स पर स्टंट का बहुत ही खतरनाक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की स्केटबोर्ड के साथ स्टंट करती नजर आ रही है। लेकिन इस दौरान लड़की का स्टंट करना उसे बहुत भारी पड़ जाता है। देखें वीडियो..

stunt with skateboardstunt with skateboardstunt with skateboard

स्केटबोर्ड से स्टंट करना पड़ा भारी

मुख्य बातें
  • लड़की ने किया स्केटबोर्ड के साथ स्टंट
  • स्टंट देख कांप उठेंगे आप
  • स्टंट के दौरान गिरी लड़की

Skateboard Stunt Viral Video: स्टंट के कई सारे वीडियो देखने को मिलते रहते हैं। ऐसे में कुछ वीडियो में काफी आसानी से लोग स्टंट को कर लेते हैं लेकिन कई बार स्टंट करना लोगों के लिए जान जोखिम में डालने के बराबर हो जाता है। लड़कियों के भी कई सारे वीडियो सामने आते रहते हैं, जिसमें उनका स्टंट काफी तारीफ वाला भी होता है। लेकिन इस बार एक लड़की के ऐसे स्टंट का वीडियो सामने आया है, जिसे देख आप भी कांप जाएंगे।

ये भी पढ़ें - Stunt Video: बाइक पर लटककर किया ऐसा खतरनाक स्टंट, देखते ही हलक में अटक जाएगी सांस

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में लड़की स्कैटबोर्ड के साथ स्टंट करती नजर आ रही है, जिसमें वह सीढ़ी से नीचे उतरने के लिए किनारे पर बैठने वाले स्थान पर स्कैटबोर्ड चढ़ाने की कोशिश करती है और स्टंट करके नीचे उतरना चाहती है लेकिन वह लड़की स्टंट के दौरान गिर पड़ती है। ऐसे में पापा की परी का ये खतरनाक वीडियो किसी को भी दहला सकता है।

End Of Feed