Success Story: जूस बेचते-बेचते मिली सरकारी नौकरी, जोधपुर के लड़के ने RPSC क्रैक कर छू लिया आसमान

Success Story Of Jodhpur Juicewala: जोधपुर के जूस वाले की हर तरफ चर्चा हो रही है और लोग उसके मेहनत को सलाम कर रहे हैं। जोधपुर जिले की ओसियां तहसील के गांव बिरलोका के रहने वाले भवानी सिंह भाटी ने RPSC द्वारा आयोजित फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर की परीक्षा (RPSC PTI) पास की है।

जोधपुर जूसवाला (फोटो क्रेडिट- फेसबुक)

मुख्य बातें
  • जूसवाले ने अपनी मेहनत से हासिल की सफलता
  • जूसवाले ने पास की RPSC की PTI परीक्षा
  • परीक्षा पास करने के लिए लगा दी पूरी ताकत

Success Story Of Jodhpur Juicewala: 'कौन कहता है कि आसमान में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारो' इस कहावत को चरितार्थ किया है जोधपुर के एक जूसवाले ने। जोधपुर के जूसवाले ने राजस्थान लोक सेवा आयोग यानि आरपीएससी की परीक्षा पास कर सफलता की नई कहानी लिखी है। आज इस जूसवाले की हर तरफ चर्चा है और लोग उसके मेहनत को सलाम कर रहे हैं। जोधपुर जिले की ओसियां तहसील के गांव बिरलोका के रहने वाले भवानी सिंह भाटी ने RPSC द्वारा आयोजित फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर की परीक्षा (RPSC PTI) पास की है।

संबंधित खबरें

ग्रेजुएशन के बाद खोली जूस की दुकान

संबंधित खबरें

27 साल के भवानी सिंह भाटी के पिता बहुत ही गरीब हैं। शुरुआती पढ़ाई गांव के सरकारी स्‍कूल से करने के बाद भवानी सिंह ने जोधपुर से कॉलेज की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद अशोक उद्यान के सामने जूस बेचना शुरू कर दिया। उन्होंने ग्रेजुएशन करने के बाद बीपीएड और योगा में डिप्‍लोमा हासिल किया। इसके बाद सेल्फ स्टडी से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने लगे। वह अपने माता-पिता पर निर्भर नहीं रह सकते थे। इसीलिए ग्रेजुएशन के बाद जूस की दुकान खोली। अपने काम से थोड़ा-थोड़ा समय निकालकर वह पढ़ाई करते थे।

संबंधित खबरें
End Of Feed