देश में ऐसी जगह जहां दुकानों पर नहीं होते दुकानदार, सामान लेकर पैसे रख जाते हैं कस्टमर

आज हम आपको देश की एक ऐसी जगह के बारे में बताएंगे, जहां दुकानों में कोई दुकानदार नहीं होता है। वहां के लोग इतने ईमानदार हैं कि दुकान में जाकर खुद से सामान लेते हैं और खुद ही पैसे रख कर जाते हैं। ये दुकानें 'विश्वास के सिंद्धांत' पर चलती हैं।

मिजोरम की दुकान

लोग अपनी दुकानों में सामान चोरी होने से बचाने के लिए आजकल सीसीटीवी कैमरे लगवाते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, कई लोग तो दुकान की देखभाल के लिए अलग से सुरक्षाकर्मी रखते हैं। लोगों को अपनी दुकानों में चोरी होने का डर सताता है। दूसरी तरफ, हमारे देश में ही एक ऐसी जगह है। जहां पर दुकानें बिना दुकानदार के चलती हैं। क्या हुआ! चौंक गए न आप। जी हां, यह एकदम सच है। भारत में एक ऐसी जगह है, जहां दुकानों में कोई भी दुकानदार नहीं होता है।

इस जगह के लोग इतने ईमानदार हैं कि दुकान में जाकर खुद सामान लेते हैं और खुद ही पैसे रख जाते हैं। ये दुकानें विश्वास के सिंद्धांत पर काम करती हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि भारत में ऐसी कौन की जगह है तो आपको बता दें कि यह जगह नॉर्थ ईस्ट राज्य मिजोरम में है। मिजोरम की राजधानी आइजोल से कुछ दूर एक शहर 'सेलिंग' है। इस शहर में दुकानें बिना दुकानदार की चलती हैं। आपको शहर के हाईवे पर सैकड़ों दुकानें मिल जाएंगी, जो बिना दुकानदारों के ही होती हैं। स्थानीय भाषा में इसे Nghah Loh Dawr Culture of Mizoram कहते हैं। इसका मतलब हुआ 'बिना दुकानदार की दुकान।' यदि कोई इन दुकानों से कुछ सामान लेना चाहे तो अपने आप जाकर सामान लेकर पैसे वहीं पर रखे बॉक्स में रख देता है।

विश्वास के सिद्धांत पर चलती हैं दुकानें

End Of Feed