Wedding Card: शादी के कार्ड पर लिखवाई ऐसी चीज, पढ़कर सोच में पड़ गए रिश्तेदार कि जाएं या नहीं
Unique Wedding Card: लोग शादी कार्ड में शायरियां और कविताएं लिखवाते हैं। एक शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर सामने आया है। इसमें शख्स ने ऐसी चीज लिखवा दी कि लोगों को गुस्सा आ गया है।
अनोखा शादी का कार्ड (ट्विटर)
मुख्य बातें
- शादी का अनोखा कार्ड हुआ वायरल
- कार्ड की छपाई में हुई बड़ी गलती
- कार्ड पढ़कर रिश्तेदार हुए हैरान
Unique Wedding Card: शादियों में रिश्तेदारों को लोग निमंत्रण भेजते हैंं। निमंत्रण के जरिए दोस्तों और रिश्तेदारों को बुलाने की परंपरा बहुत पुरानी है। हालांकि, पहले के जमाने में लोग खास दूत भेजकर शादी का न्यौता देते थे। इसके बाद शादी के कार्ड का चलन आया और फिर महंगे से महंगे शादी के कार्ड चलन में आ गए। आजकल लोग शादी के कार्ड में शायरियां और कविताएं लिखवाने लगे हैं। इसी क्रम में एक शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें शख्स ने ऐसी चीज लिखवा दी कि लोगों को गुस्सा आ गया है।संबंधित खबरें
हे मानस के राजहंस तुम भूल जाना आने कोसंबंधित खबरें
दरअसल, इस कार्ड में छपाई के दौरान ही काफी बड़ी गलती हो गई। इसके बाद अर्थ का अनर्थ निकल गया। वायरल कार्ड में जो लाइन लिखवाई गई.. उसकी छपाई में ऐसी गड़बड़ी हुई कि लोग कंफ्यूज हो गए कि उन्हें दावत में जाना है या नहीं। इस कार्ड में लाइन लिखवाना था कि 'हे मानस के राजहंस तुम भूल ना जाना आने को' हालांकि गलती ने एक शब्द छूट गया। इसके बाद छपाई में लिख गया, 'हे मानस के राजहंस तुम भूल जाना आने को'संबंधित खबरें
जमकर मजे ले रहे हैं लोगसंबंधित खबरें
इसका मतलब यह हुआ कि लोगों को शादी में नहीं आना है। शादी के कार्ड की छपाई के दौरान हुई इस गलती की तस्वीर खींचकर किसी ने इंटरनेट पर शेयर कर दिया। इस कार्ड के सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स जमकर मजे ले रहे हैं। कोई कह रहा है कि ऐसा जानबूझकर लिखवाया गया है। वहींं कोई कह रहा है कि दावत में इतना खर्च होता है कि लोग परेशान हो जाते हैं। फिलहाल कार्ड में यह नहीं दिख रहा है कि इसे लड़की वालों ने छपवाया था या लड़के वालोंं ने। फिलहाल कार्ड में बारात वाली जगह का नाम जरूर नजर आ रहा है।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
आदित्य साहू author
देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बा...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited