होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Viral Video: किस्मत की धनी निकली लड़की, हुआ कुछ ऐसा, देख रूह कांप जाएगी

रास्ते में चल रही लड़की के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसे देखने के बाद आपकी आंखें भी खुली की खुली रह जाएंगी। एक्सीडेंट का इतना भयावह मंजर देख किसी की भी रूह कांप जाएगी।

Terrible Accident Video Goes ViralTerrible Accident Video Goes ViralTerrible Accident Video Goes Viral

सड़क हादसे में बाल-बाल बची लड़की (फोटो साभारः इंस्टाग्राम 'bilal.ahm4d')

मुख्य बातें
  • रास्ते में चल रही थी लड़की
  • अचानक घटित हुआ खतरनाक हादसा
  • बाल-बाल बची लड़की

Terrible Accident Video Goes Viral: यमराज कब छुट्टी पर हो, ये भला किसे ही पता होता है। इसका पता तो तब चलता है जब आपके साथ कोई भयानक सा हादसा हो जाए और आपको तनीक सी चोट भी न लगे। कुछ ऐसा ही देखने को मिला इस वीडियो (Viral Video) में, जिसे देखने के बाद आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएगी और आप इस वीडियो को बार-बार देखने की कोशिश करेंगे।

संबंधित खबरें

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Social Media Viral Video) में एक लड़की रास्ते से गुजर रही होती है, तभी अचानक से कार का एक हिस्सा लड़की के थोड़ा सा आगे गिरता है, इसके तुरंत बाद वहा लगा सड़क मार्ग चिन्ह वाला बोर्ड उसके पास आकर गिरता है, जिससे लड़की बस थोड़ा सा ही बचती है। अब ऐसे में आप क्या कहेंगे कि लगता यमराज छुट्टी पर है। वरना अगर वीडियो (Trending Video) देखें तो महज कुछ ही सेकंड का अंतर दिखाई दे रहा है, नहीं तो लड़की तो चपेटे में आई ही थी।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed