अचानक सामने आ धमका भूखा टाइगर, फिर कैमरे में कैद हुआ डरावना नजारा, देखिए ये VIDEO

Animal Video: टाइगर का ये वीडियो मध्य प्रदेश में कान्हा टाइगर रिजर्व का बताया गया है, जहां टाइगर अचानक जंगल से बाहर निकल आया। टाइगर सड़क पर है और उसे शिकार की तलाश है। फ्रेम में फिर जो कुछ दिखा बार-बार देखेंगे।

अचानक सामने आ धमका खतरनाक टाइगर।

मुख्य बातें
  • जंगल से बाहर निकला टाइगर
  • अचानक सामने आ धमका भूखा टाइगर
  • फ्रेम में फिर जो दिखा चौंक ही जाएंगे

Animal Video: शेर जंगल का एक ऐसा शिकारी है जिसके सामने दूसरा कोई जानवर आने की हिम्मत नहीं जुटा पाता। शेर की ताकत और इसकी दहाड़ किसी भी जानवर की हालत पतली करने के लिए काफी होती है। मगर जानते हैं कि ताकत के मामले में बाघ यानी टाइगर जंगल के राजा के सामने इक्कीस बैठता है। दोनों आमने सामने पड़ जाएं तो बहुत उम्मीद है कि टाइगर शेर पर भारी पड़ेगा। मगर क्या हो जब वही टाइगर अचानक आपके सामने पड़ जाएगा। यकीन करना मुश्किल होगा मगर अभी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

रोंगटे खर कर देगा वीडियो

हैरान करने वाला ये मामला मध्य प्रदेश में कान्हा टाइगर रिजर्व का है। वीडियो में देखेंगे कि अंधेरी रात है और कार सड़क पर धीमी रफ्तार में चल रही है। कार में बैठा शख्स आराम से ड्राइव कर रहा है। मगर तब शख्स की हालत पतली हो गई जब जंगल से टाइगर बाहर निकल आया। जंगल से निकला टाइगर अब सड़क पर है और शिकार की तलाश में है। उसका गुस्सैल रूप देखकर साफ पता चलता है कि वो इंसान पर हमला करने में भी जरा नहीं चूकेगा। मगर गनीमत रही कि शख्स कार में सुरक्षित था। इसमें आगे देखेंगे कि टाइगर सड़क पर आगे चल रहा है और कार उसके पीछे चली आ रही है।

यहां देखिए वीडियो

जंगल से बाहर निकले टाइगर के डरावने वीडियो को कार में मौजूद एक अन्य शख्स ने कैमरे में कैद कर लिया। इसमें शख्स खुद बताता है कि बाघ बहुत गुस्से में है। करीब तीन मिनट के वीडियो में देखेंगे कि बाघ कार के ठीक सामने चल रहा है। कार सवार चुपचाप उसके पीछे चला जा रहा है। फ्रेम में ये एक ऐसा नजारा है जो किसी को भी डराने के लिए काफी है।

End of Article
Ikramuddin author

पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए करीब 9 साल पूरे हो चले हैं। साल 2011-14 में दिल्ली यूनिवर्सिट...और देखें

Follow Us:
End Of Feed