Sudoku Puzzle Online: क्या आप 20 मिनट में सॉल्व कर पाएंगे यह आसान सा सुडोकू, 99 परसेंट हुए फेल
Play Free Sudoku Game Puzzle Online with Solution: अगर आपको सुडोकू जैसी पहेलियों से प्यार है और आपको इन्हें सुलझाने में मजा आता है, तो चलिए इसको सॉल्व करके बताइए। वैसे तो इसके लिए 5 से 7 मिनट का समय बहुत है, लेकिन हम आपको पूरे 20 मिनट का समय देते हैं।
सुडोकू पजल ऑनलाइन (फोटो साभार- ट्विटर)
मुख्य बातें
- सुडोकू पजल सॉल्व करने का चैलेंज
- आपके पास है पूरे 20 मिनट का समय
- हर दिन 10 करोड़ लोग करते हैं सॉल्व
Play Free Sudoku Game Puzzle Online with Solution: सुडोकू पजल (Sudoku Puzzle) सॉल्व करना कई लोगों को बहुत अच्छा लगता है। वहीं कई लोग ऐसे होते हैं, जिनको सुडोकू देखकर ही डर लगने लगता है। कई लोगों ने बचपन में सुडोकू (sudoku puzzle free) सॉल्व किया होगा। वहीं कई लोग फ्री टाइम में सुडोकू (Sudoku Game) पजल सॉल्व करना पसंद करते हैं। एक आंकड़ों के अनुसार, दुनियाभर में तकरीबन 10 करोड़ लोग हर दिन सुडोकू पजल सॉल्व करते हैं।
आपके पास है पूरे 20 मिनट
कुछ लोग ऐसे हैं, जो अपने दोस्तों के साथ चैलेंज करके सुडोकू पजल सॉल्व करते हैं। कई लोग अपने दिमाग का तेज जानने के लिए इसे सॉल्व करना तो शुरू करते हैं, लेकिन जब इसे सॉल्व नहीं कर पाते हैं तो बंद करके रख देते हैं। अगर आपको भी सुडोकू जैसी पहेलियों से प्यार है और आपको इन्हें सुलझाने में मजा आता है, तो चलिए इस पजल को सॉल्व करके बताइए। आपके पास इसके लिए पूरा 20 मिनट का समय है। वैसे तो इसके लिए 5 से 7 मिनट का समय बहुत है, लेकिन हम आपको पूरे 20 मिनट का समय देते हैं।
बड़े-बुजुर्ग कहते हैं कि सुडोकू पजल सॉल्व करने से लोगों का दिमाग तेज होता है। इसके अलावा यह भी अंदाजा लगता है कि आप किसी भी चीज को कैसे देखते हैं। बड़े-बुजुर्गों का मानना है कि सुडोकू पजल सॉल्व करने से किसी भी चीज को देखने का नजरिया बदल जाता है। बता दें कि सुडोकू में 9X9 ग्रिड होता है। इसके हर बॉक्स में तीन रो और तीन कॉलम होते हैं। इन सभी रो और कॉलम में एक से लेकर 9 नबंरों को भरना होता है। कई नंबर पहले से दिए गए होते हैं, वहीं खाली जगह पर उन नंबरों को भरना होता है, जो नंबर वहां पर मौजूद नहीं होते।
बड़े-बड़े होशियारों की हालत हुई खराब
सबसे बड़ी बात है कि कोई भी नंबर किसी भी रो और किसी भी कॉलम में रिपीट नहीं हो सकता। अगर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के दिमाग को परखना चाहते हैं तो आप उनको यह चैलेंज भेज सकते हैं। बता दें कि इस पजल को सॉल्व करने में 99 परसेंट लोग फेल हो गए। बड़े-बड़े होशियारों की इसको सॉल्व करने में हालत खराब हो गई। अगर आप इसे सॉल्व नहीं कर पा रहे हैं तो हम आपके लिए एक और तस्वीर डाल रहे हैं। इसमें आप सुडोकू का सॉल्यूशन देख सकते हैं।
यहां देखिए सॉल्यूशन
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
आदित्य साहू author
देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बा...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited