Suresh Raina Catch Video: अब भी है दम, सुरेश रैना ने लपका सनसनीखेज कैच

Suresh Raina catch, viral video: टीम इंडिया के पूर्व स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना बेशक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं लेकिन अब भी उनमें काफी क्रिकेट बाकी है, जिसकी एक झलक रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में दिखाई दी।

सुरेश रैना का कैच (Colors Cineplex)

Suresh Raina viral video: इन दिनों मौजूदा खिलाड़ियों की तमाम सीरीज के साथ-साथ पूर्व दिग्गजों के बीच क्रिकेट की जंग भी जारी है। ऐसा ही एक टूर्नामेंट है रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का दूसरा सीजन। इस टूर्नामेंट में बुधवार रात खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में इंडिया लीजेंड्स और ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स आमने-सामने थे। रायपुर में खेले गए इसी मैच में इंडिया लीजेंड्स टीम के सुरेश रैना ने हैरतअंगेज कैच लेकर सनसनी मचा दी।

मैच में जब ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स टीम बल्लेबाजी कर रही थी तब अभिमन्यु मिथुन के एक ओवर में बेन डंक ने बैकवर्ड पोइंट दिशा पर करारा शॉट खेला। गेंद हवा से लहराती हुई जा रही थी लेकिन वहां खड़े भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना ने अपनी बाएं तरफ हवा में एक जोरदार डाइव लगाते हुए कैच लपक लिया। उनके इस कैच को देखकर बल्लेबाज, दर्शक व तमाम खिलाड़ी सभी दंग रह गए।

देखिए उस कैच का वीडियो

End Of Feed