Gajab: एमबीए, ग्रेजुएट और बेवफा चाय तो खूब पिया, अब लीजिए रिबॉर्न चाय की चुस्की, कमाई भी रिकॉर्ड तोड़

गया में एक लड़की ने चाय का स्टार्टअप किया है, जिसका नाम रिबॉर्न चायवाली रखा है। बता दें, लड़की पहले प्राइवेट कंपनी में कार्यरत थी लेकिन खर्चा सही से ना चलने की वजह से अपना स्टार्टअप कर लिया।

नौकरी छोड़ लड़की ने शुरू किया चाय का बिजनेस (Image Credit - Twitter)

मुख्य बातें
  • अब पीजिए रिबॉर्न चाय
  • लड़की ने बेचना शुरू किया चाय
  • पहले करती थी प्राइवेट नौकरी
Reborn Chaiwali In Gaya: चाय के शौकिनों के लिए अब क्या ही कहा जाए। कई बार तो लोग चाय पीने के लिए 20-20 किमी. दूर चले जाते हैं और वहां बैठकर अपने यार-दोस्तों संग चाय की चुस्की लेते हैं। ऐसे में कुछ लोगों ने चाय को लेकर स्टार्टअप भी किया, जो लोगों को काफी पसंद भी आया और सुर्खियां भी बटोरी। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। औरंगाबाद जिले के गोह निवासी स्वीटी राज ने चाय का स्टार्टअप किया है और अपने दुकान का नाम रिबॉर्न चायवाली रखा है।
बता दें, स्वीटी पटना और चंडीगढ़ में प्राइवेट कंपनी में काम भी कर चुकी हैं लेकिन पैसे कम मिलने की वजह से अपना कुछ करने का सोचा और चाय का बिजनेस शुरू किया। अब ऐसे में वह अपने परिवार के साथ रहती हैं और गया में उन्होंने एक छोटा सा स्टार्टअप किया है, जिसे वह काफी आगे तक ले जाना चाहती हैं। उनका कहना है कि वह लोगों को नौकरी देने वाली बनना चाहती हैं और आगे के लिए भी उन्होंने काफी कुछ सोच रखा है।
End Of Feed