ट्रेन टक्कर मार देगी फिर भी सुरक्षित रहेगा इंसान, बन गया गजब का सेफ्टी सिस्टम

viral video today: हैरान हो जाएंगे कि स्विट्जरलैंड ने एक ऐसा सेफ्टी सिस्टम बनाया है जो ट्रेन दुर्घटना में इंसान की हिफाजत करने में काफी कारगार साबित हो सकता है।

स्विट्जरलैंड ने बनाया ट्रेन दुर्घटना से बचाने वाला सेफ्टी सिस्टम। (Photo-Twitter)

मुख्य बातें
  • स्विट्जरलैंड ने बनाया सेफ्टी सिस्टम
  • ट्रेन दुर्घटनाओं से बचाएगा
  • सामने आया गजब का वीडियो
Viral Video Today: सोशल मीडिया में ट्रेन दुर्घटनाओं से जुड़े ऐसे ढेरों वीडियो हैं, जब लोग अनजाने में ट्रेन की चपेट में आ गए। इससे उन्हें इतनी जोरदार टक्की लगी कि शरीर किसी गेंद की तरह हवा में उड़ गया। मगर बताया जाए कि ट्रेन के टक्कर मारने के बाद इंसान को जरा भी चोट ना आए। इतना ही नहीं इंसान खुद उठकर खड़ा हो जाए और आराम से चला जाए। सुनकर आपको ये सिर्फ मजाक लगेगा और यकीन करना बहुत मुश्किल होगा। मगर सचमुच एक ऐसा सेफ्टी सिस्टम बना है कि अगर ट्रेन इंसान को टक्कर मार दे तो उसके चोट नहीं लगेगी। ट्रेन दुर्घटना से बचाने वाले इस सेफ्टी सिस्टम से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया छाया हुआ है।

गजब का सेफ्टी सिस्टम

वायरल वीडियो स्विट्जरलैंड का बताया गया है। इसमें देखेंगे कि इंजीनियरों ने एक ऐसा सेफ्टी सिस्टम बनाया है कि अगर इंसान गलती से ट्रेन के सामने आ जाए तो उसकी मौत नहीं होगी। उसे जरा भी चोट नहीं आएगी। दरअसल इसके लिए इंजीनियरों ने ट्रेन के इंजन के सामने एक गजब का सिस्टम फिट किया है। इससे अगर कोई इंसान गलती से ट्रेन के आगे आ जाए तो ये सिस्टम अपने आप एक्टिव हो जाएगा। ट्रेन और इंसान के बीच बहुत कम फासला रहने के बाद इसके भीतर से एयर बैग निकलेगा और सुरक्षा प्रदान करेगा।

हैरान करेगा ये वीडियो

देखकर हैरान रह जाएंगे कि एयर बैग इस तरह से अपना काम करेगा कि एक्सीडेंट की चपेट में आने वाले किसी भी शख्स को पूरी सुरक्षा प्रदान करेगा। मालूम हो कि वीडियो एक्स पर @Rainmaker1973 नाम के हैंडल से भी साझा किया गया है।
End Of Feed