T20 वर्ल्ड कप: इस कुत्ते को पता है कि फाइनल में कौन पहुंचेगा? आनंद महिंद्रा का यह ट्वीट देख लीजिए

T20 World Cup Final: भारतीय टीम अपना सेमीफाइनल 10 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद 13 नवंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने वर्ल्डकप फाइनल का भविष्य देखने के लिए एक गजब का तरीका निकाला है। उन्होंने एक कुत्ते को वर्ल्डकप फाइनल में पहुंची टीमों को देखने का काम सौंपा है।

t20

टी-ट्वेंटी वर्ल्डकप

मुख्य बातें
  • आनंद महिंद्रा का बहुत ही मजेदार ट्वीट
  • 13 नवंबर को होगा टी-ट्वेंटी वर्ल्डकप फाइनल
  • भारतीय टीम इंग्लैंड के साथ खेलेगी सेमीफाइनल

T20 World Cup Final: टी-ट्वेंटी विश्वकप अब अपने आखिरी चरण में हैं। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला आज यानि 9 नवंबर को खेला जा रहा है। वहीं भारतीय टीम अपना सेमीफाइनल 10 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद 13 नवंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान की टीमों के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद टी-ट्वेंटी विश्वकप का क्रेज काफी बढ़ गया है। माना जा रहा है कि फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच होगा। अगर ऐसा होता है तो यह काफी दिलचस्प होगा।

मजेदार है वीडियो

इस बीच देश के मशहूर बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने एक गजब का वीडियो ट्वीट किया है। इस वीडियो को देखकर आपको भी मजा आ जाएगा। वीडियो में बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने वर्ल्डकप फाइनल का भविष्य देखने के लिए एक गजब का तरीका निकाला है। दरअसल, उन्होंने एक कुत्ते को वर्ल्डकप फाइनल में पहुंची टीमों को देखने का काम सौंपा है। आनंद महिंद्रा का यह ट्वीट बहुत ही ज्यादा मजेदार है, जो क्रिकेट प्रेमियों के मजे को दोगुना कर देगा। देखें वीडियो-

आनंद महिंद्रा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक कुत्ते का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'मैंने इसे भविष्य में झांककर यह देखने को कहा है कि T20 वर्ल्डकप 2022 का फाइनल में कौन-कौन पहुंचेगा। वर्तमान की 'दीवार' के पार देखने के लिए कुत्ते ने यह धांसू जुगाड़ भिड़ाया है। क्या लगता है वह देख पाया?' जैसे ही आनंद महिंद्रा ने यह ट्वीट किया, उनका ट्वीट तेजी से वायरल हो गया। वीडियो क्लिप को अब तक 10 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वहीं वीडियो को 30 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आदित्य साहू author

देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बाद साल 2015 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पत्रकारित...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited