VIDEO: तंजानिया की आर्टिस्ट ने गाया श्रेया घोषाल का 'साथिया' सॉन्ग, वीडियो देख यूजर्स ने की तारीफों की बरसात
Tanzanian Artist Neema Paul Video : वीडियो में नीमा पॉल ने अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम' के 'साथिया' सॉन्ग को खूबसूरती से गाया है। वायरल वीडियो में आप भी नीमा को आसानी से अपने गायन के कौशल का प्रदर्शन करते हुए देख सकते हैं।
तंजानियाई आर्टिस्ट का वीडियो वायरल।
Tanzanian Artist Neema Paul Video : सोशल मीडिया पर दुनिया भर के कई इन्फ्लुएंसर वीडियो और रील्स बनाकर फेमस हो चुके हैं। इसी कड़ी में एक नाम तंजानिया के कंटेंट क्रिएटर किली पॉल और नीमा पॉल का भी है। ये दोनों रिश्ते में भाई-बहन हैं और लगभग हर बार बॉलीवुड के हिन्दी गानों को खूबसूरती से गाते हुए और उन पर डांस करते हुए दिखते हैं। इनकी लोकप्रियता का आलम ये है कि, भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी दोनों भाई बहनों की तारीफ 'मन की बात' कार्यक्रम में कर चुके हैं। इस बार नीमा पॉल की सोलो सिंगिंग (एकल गायन) का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे भारतीय सिंगर श्रेया घोषाल का साथिया सॉन्ग गाते हुए दिख रही हैं। उनके गाने को सुनकर यूजर्स जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं।
साथिया सॉन्ग गाकर फेमस हुईं 'नीमा'
इंस्टाग्राम पर neemapaul155 नामक हैंडल से वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में नीमा पॉल ने अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम' के 'साथिया' सॉन्ग को खूबसूरती से गाया है। वायरल वीडियो में आप भी नीमा को आसानी से अपने गायन के कौशल का प्रदर्शन करते हुए देख सकते हैं। वीडियो वायरल ही दुनिया भर से नीमा पॉल को तारीफें सुनने को मिल रही हैं। भौगोलिक और सांस्कृतिक मतभेदों के बावजूद नीमा पॉल की सिंगिंग लोगों को प्रभावित कर रही है।
यूजर्स ने किया रिएक्ट
नीमा पॉल के वायरल वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, 'आपकी आवाज बहुत प्यारी है।' दूसरे यूजर ने कहा, 'बहुत प्यारी आवाज।' तीसरे यूजर ने कहा कि, 'वह अपनी आवाज की तरह ही खूबसूरत हैं।' बता दें कि, इंस्टाग्राम पर नीमा के एक मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। वीडियो को पहले ही 125,000 से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। गौरतलब है कि, पिछले साल फरवरी में, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने रेडियो शो 'मन की बात' के दौरान तंजानियाई भाई-बहन की जोड़ी का उल्लेख किया था और भारतीयों से उनकी कहानी से प्रेरणा लेने का आग्रह किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
VIDEO: भीख मांग रहे शख्स के पास मिला iPhone 16 Pro Max, देखकर उड़े लोगों के होश
Viral Video: अचानक घर की छत पहुंच गई भैंस, फिर जो दिखा हंसी नहीं रोक पाएंगे
VIDEO: डॉगी का शिकार करने पहुंच गया तेंदुआ, मगर हुआ ऐसा हाल नानी याद आ गई
कोई चैंपियन ही Z की भीड़ में ढूंढ पाएगा 2 नंबर, क्या आपमें है खोज निकालने का दम
Video: कुंभ मेले में खो गया 'गब्बर', महिला ने जिस फनी अंदाज में किया अनाउंसमेंट, सुनकर पेट पकड़कर हंस पड़ेंगे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited