ताऊजी ने 70 की उम्र में दिखाया 17 वाला जलवा, VIDEO देखकर हंसी भी नहीं रोक पाएंगे

Viral Video Today: वायरल वीडियो में देखेंगे कि बैकग्राउंड में हिंदी फिल्म का गाना बज रहा है और इसी गाने में ताऊजी ऐसा कुछ करते हैं देखकर हंसी रोकना मुश्किल हो जाएगा।

ताऊजी का ये वीडियो देखकर शायद ही कोई अपनी हंसी रोक पाएगा। (Photo/Instagram)

Viral Video Today: सोशल मीडिया की दुनिया में कभी-कभी ऐसे नजारे वायरल होते हैं जिन्हें देखकर दिन बन जाता है। इन्हें जितनी बार देखते हैं उतना ही मजेदार लगता है। अभी एक ऐसा ही जबरदस्त वीडियो सामने आया है। वीडियो इतना मजेदार है जिसे देखकर हंसी रोकना भी मुश्किल हो जाएगा। इसमें देखेंगे कि 70 की उम्र में एक बुजुर्ग ऐसा कुछ करते हैं कि मानो वो खुद 17 साल के हों।

वायरल हुआ बुजुर्ग का वीडियो

एक्स पर शेयर हुए इस वीडियो को देखकर मालूम होता है कि करीब 70 साल के बुजुर्ग घर में अकेले हैं। खाली घर में वो यहां टहलते हैं कि तभी दिमाग में कुछ चलने लगा। फिर क्या था ताऊजी ने तुरंत फ्रंट कैमरा ऑन किया और रिकॉर्डिंग शुरू कर दी। इसमें आगे देखेंगे कि बैकग्राउंड में हिंदी फिल्म का गाना बजता है और ताऊजी उसी गाने को गाना शुरू कर देते हैं।

एक्स पर देखिए वीडियो

फ्रेम में ये एक ऐसा नजारा है जिसे देखकर हंसी भी बहुत आती है। वीडियो में ताऊजी को गाना गाते हुए लगेगा मानो वो 70 की जगह खुद को 17 साल का समझ बैठे हैं। मालूम हो कि गाना गाते हुए ताऊजी का ये वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर भी धूम मचा रहा है। इसे एक्स पर @Tea_Junction007 नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है।

End Of Feed