Weird Food : इस दुकानदार ने तो हद कर दी ! केला और चीकू मिलाकर बना दी चाय, रेट सुनकर दंग रह जाएंगे

Weird Food : वीडियो में देखा जा सकता है कि, इस चाय को बनाने से पहले दुकानदार कह रहा होता है कि, वो दुनिया की सबसे महंगी फ्रूट चाय बना रहा है। वीडियो में इसके बाद ही दुकानदार सबसे पहले एक बर्तन में दूध और चायपत्ती डालता है।

चाय वाले ने केला और चीकू से बनाई चाय।

Weird Food : भारत में तरह-तरह के खाने और अजीबोगरीब कांबिनेशन के खाने के वीडियो अक्‍सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। कहीं कोई फैंटा में मैगी डालकर उसे पकाता है तो कहीं कोई चाय को चॉकलेट से पकाता दिखता है। अभी हाल ही में कुछ दिन पहले पावभाजी और छोले भटूरे फ्लेवर की कुल्‍फी का वीडियो काफी ज्‍यादा वायरल हो रहा था। अब एक नया वीडियो वायरल हो रहा है जिसके बारे में जानते ही आपको बेहद गुस्‍सा आएगा। चाय के शौकीन लोगों के लिए तो ये वीडियो दिल दहला देने जैसा है।

दुकानदार इस तरह बनाई चाय

सोशल मी‍डिया पर वायरल होने के इरादे से अजीबोगरीब कांबिनेशन से चाय बनाने के वीडियो भी अब सामने आने लगे हैं। इसी क्रम में अब एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें स्ट्रीट फूड स्टॉल्स के एक दुकानदार ने केला और चीकू मिलाकर चाय बना दी। दरअसल, दुकानदार ने इस चाय में केले के बाद पके हुए चीकू को डाला और मैश करना शुरू किया। इसके बाद जब पककर चाय तैयार हुई तो फिर उसने कस्टमर को 'फ्रूट चाय' पीने के लिए दी। अब कस्‍टमर को ये चाय कैसी लगी ये तो नहीं पता, लेकिन उसने दुकानदार की इस हरकत ने सोशल मीडिया पर यूजर्स को परेशान करना शुरू कर दिया है।

End Of Feed