होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

सरकारी टीचर बनी महिला से पूछा गृह मंत्री का नाम, जवाब सुनकर सिर पकड़कर बैठ जाएंगे

सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो बिहार का बताया गया है, जहां नव नियुक्त सरकारी टीचर बहुत आसान सवालों का जवाब नहीं दे पाए।

Viral VideoViral VideoViral Video

वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है। (फोटो- वीडियो स्क्रीनशॉट)

मुख्य बातें
  • बिहार का बताया गया वीडियो
  • टीचरों से पूछे आसान सवाल
  • कोई नहीं दे पाया सही जवाब

सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो पटना में गांधी मैदान का बताया गया है, जहां बड़ी तादाद में टीचर्स को सरकारी नौकरी का जॉइनिंग लेटर दिया गया। दावा किया जा रहा है कि जॉइनिंग लेटर लेने पहुंचे शिक्षकों से जब कुछ बेसिक सवाल पूछे गए, वो उनका जवाब ही नहीं दे पाए। इसमें एक सवाल देश के गृह मंत्री से जुड़ा भी था, जिसका जवाब टीचर नहीं दे पाए। बिहार में कुल कितने जिले हैं, इसका जवाब सुनकर तो कोई भी सिर पकड़कर बैठ जाएगा। वायरल वीडियो को शुरुआत से देखेंगे कि बड़ी तादाद में शिक्षक एक जगह इकट्ठा हैं। तभी न्यूज रिपोर्टर शिक्षकों के बीच पहुंच गया। इसमें एक महिला टीचर पूजा कुमारी से पूछा गया कि देश का गृह मंत्री कौन है? जवाब मिला राजनाथ सिंह। जबकि सही जवाब अमित शाह था।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

टीचरों से पूछे आसान सवालइसी तरह एक अन्य टीचर अंजलि मौर्य से पूछा गया कि बिहार में कितने जिले हैं? मालूम होता है कि बिहार से जुड़ा सवाल टीचर आसानी से बता देंगी। मगर वो इतने आसान सवाल का भी जवाब नहीं दे पाईं। नव नियुक्त टीचर ने जवाब 27 दिया। मगर बिहार में जिलों की संख्या की 38 है। इसी तरह एक अन्य नव नियुक्त सरकारी टीचर से पूछा गया कि बिहार से झारखंड कब अलग हुआ। इसका जवाब साल 2005 मिला। सही जवाब 15 नवंबर, 2000 है।

संबंधित खबरें
End Of Feed