Funny Video: छात्र स्कूल नहीं आया तो टीचर ही घर में पहुंच गए, फिर जो देखा हंसी नहीं रोक पाएंगे
Funny Video Today: मजेदार वीडियो में देखेंगे छात्र स्कूल नहीं पहुंचा तो टीचर ही उसके घर पहुंच गए। इधर टीचर को खुद के सामने खड़ा देखकर छात्र की हालत पतली हो गई। फ्रेम में फिर जो कुछ नजर आया हंसी रोकना मुश्किल हो जाएगा।

स्कूल के गेट से घर पहुंचा छात्र तो टीचर ही उसके घर पहुंच गए। (Photo/Twitter)
Funny Video Today: सोशल मीडिया की दुनिया में कभी-कभी ऐसे वीडियो शेयर किए जाते हैं जो आते ही छा जाते हैं। ऐसे वीडियो लंबे समय यूजर्स के जहन में ताजा रहते हैं। अभी ठीक वैसा ही एक वीडियो सामने आया है जो खूब मजेदार भी होने वाला है। वीडियो स्कूल टीचर और स्टूडेंट से जुड़ा है। बताया गया कि छात्र दो दिन तक स्कूल में पढ़ने नहीं पहुंचा। छात्र ने छुट्टी क्यों ली इसकी भी पूर्व सूचना नहीं दी गई। अब स्कूल में छात्र के ना पहुंचने पर टीचर ने जो कुछ देखकर हंसी रोकना मुश्किल हो जाएगा।
ये भी पढ़ें - पत्नी ने बुलाया तो ना कर दिया, मगर पड़ोसन के कहते ही नाचने लगा पति, देखिए मजेदार VIDEO
छात्र के घर ही पहुंच गए टीचर
इसमें देखेंगे कि छात्र स्कूल नहीं पहुंचा तो टीचर खुद ही उसके घर पहुंच गए। स्टूडेंट के घर में घुसने से पहले टीचर ने वीडियो कैमरा ऑन किया और सबकुछ रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया। इसमें देखेंगे कि टीचर जैसे ही घर में दाखिल हुए छात्र चारपाई पर आराम फरमाता हुआ नजर आया। उसके हाथ में टीवी का रिमोट है। इधर टीचर को खुद के सामने खड़ा देखकर छात्र की हालत पतली हो गई। टीचर को खुद के सामने देखकर वो तुरंत उठकर खड़ा हो गया।
यहां देखिए वीडियो
अब ऑन कैमरा टीचर छात्र से सवाल पूछते हैं कि क्या वो कल स्कूल आया था। जवाब ना मिला। टीचर दोबारा पूछते हैं कि क्या वो आज स्कूल में आया था। छात्र फिर दोबार ना में जवाब देता है। फ्रेम में अब जो कुछ नजर आता है खूब मजेदार होने वाला है। दरअसल टीचर छात्र को तैयार होकर स्कूल चलने के लिए कहते हैं। इधर बेचारा स्टूडेंट चुपचाप तैयार हो गया। मालूम हो कि मजेदार वीडियो एक्स पर @gharkekalesh नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए करीब 9 साल पूरे हो चले हैं। साल 2011-14 में दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) के डॉ. भीमराव आंबेडकर कॉलेज (BRAC) से हिंदी...और देखें

Brain Test: बीरबल भी बादशाह की भीड़ में शहंशाह नहीं खोज पाया, कोई सिकंदर ही होगा कामयाब

गहरी खाई के करीब पेड़ पर चढ़ गई लड़की, फिर बनाने लगी डांस रील, होश उड़ा देगा वीडियो

जेबकतरों ने टीम बनाकर सेकंडों में उड़ाया यात्री का मोबाइल, हैरान करेगा बस का ये VIDEO

चैन की नींद सोया था लड़का तभी सांप ने डस लिया, सेकंडों में हो गई मौत, रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो

Video: शादी में डांस कर रहे थे लोग तभी आवारा सांड ने कर दिया हमला, देखते ही देखते तहस-नहस कर दी पार्टी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited