Funny Video: छात्र स्कूल नहीं आया तो टीचर ही घर में पहुंच गए, फिर जो देखा हंसी नहीं रोक पाएंगे

Funny Video Today: मजेदार वीडियो में देखेंगे छात्र स्कूल नहीं पहुंचा तो टीचर ही उसके घर पहुंच गए। इधर टीचर को खुद के सामने खड़ा देखकर छात्र की हालत पतली हो गई। फ्रेम में फिर जो कुछ नजर आया हंसी रोकना मुश्किल हो जाएगा।

स्कूल के गेट से घर पहुंचा छात्र तो टीचर ही उसके घर पहुंच गए। (Photo/Twitter)

Funny Video Today: सोशल मीडिया की दुनिया में कभी-कभी ऐसे वीडियो शेयर किए जाते हैं जो आते ही छा जाते हैं। ऐसे वीडियो लंबे समय यूजर्स के जहन में ताजा रहते हैं। अभी ठीक वैसा ही एक वीडियो सामने आया है जो खूब मजेदार भी होने वाला है। वीडियो स्कूल टीचर और स्टूडेंट से जुड़ा है। बताया गया कि छात्र दो दिन तक स्कूल में पढ़ने नहीं पहुंचा। छात्र ने छुट्टी क्यों ली इसकी भी पूर्व सूचना नहीं दी गई। अब स्कूल में छात्र के ना पहुंचने पर टीचर ने जो कुछ देखकर हंसी रोकना मुश्किल हो जाएगा।

छात्र के घर ही पहुंच गए टीचर

इसमें देखेंगे कि छात्र स्कूल नहीं पहुंचा तो टीचर खुद ही उसके घर पहुंच गए। स्टूडेंट के घर में घुसने से पहले टीचर ने वीडियो कैमरा ऑन किया और सबकुछ रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया। इसमें देखेंगे कि टीचर जैसे ही घर में दाखिल हुए छात्र चारपाई पर आराम फरमाता हुआ नजर आया। उसके हाथ में टीवी का रिमोट है। इधर टीचर को खुद के सामने खड़ा देखकर छात्र की हालत पतली हो गई। टीचर को खुद के सामने देखकर वो तुरंत उठकर खड़ा हो गया।

यहां देखिए वीडियो

अब ऑन कैमरा टीचर छात्र से सवाल पूछते हैं कि क्या वो कल स्कूल आया था। जवाब ना मिला। टीचर दोबारा पूछते हैं कि क्या वो आज स्कूल में आया था। छात्र फिर दोबार ना में जवाब देता है। फ्रेम में अब जो कुछ नजर आता है खूब मजेदार होने वाला है। दरअसल टीचर छात्र को तैयार होकर स्कूल चलने के लिए कहते हैं। इधर बेचारा स्टूडेंट चुपचाप तैयार हो गया। मालूम हो कि मजेदार वीडियो एक्स पर @gharkekalesh नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है।

End Of Feed