Video: ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों का असली Moye Moye, पुलिस ने दिया ऐसा चकमा..देखकर खिलखिला उठे यूजर्स

Viral Video: करीमनगर पुलिस ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों का एहसास दिलाने के लिए करीमनगर से वेमुलावाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात पुलिसकर्मियों और गश्ती वाहनों के कटआउट लगाए हैं।

पुलिस द्वारा लगाए गए कटआउट।

पुलिस द्वारा लगाए गए कटआउट।

Viral Video: कुछ दिन पहले एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो पोस्ट किया गया था जो कि इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। इस वीडियो में तेलंगाना पुलिस ड्राइवरों को चकमा देती हुई दिख रही है। वीडियो में स्कूटर पर दो यात्री दिखाई दे रहे हैं। सड़क पर एक पुलिस को देखकर दोनों लोग जल्दी से अपनी गाड़ी किनारे पर खड़ी कर देते हैं और यात्रा फिर से शुरू करने से पहले अपना हेलमेट पहन लेते हैं। हालांकि, पास जाने पर उनको पता चलता है कि यह नियम तोड़ने वालों को रोकने के लिए सड़क पर रखा गया एक कटआउट था। दूर से देखने पर ये कटआउट बिल्‍कुल असली पुलिसकर्मी जैसा दिख रहा होता है।
इस घटना का वीडियो एक्स पर साझा किया गया, जिसके साथ तेलंगाना पुलिस के इस प्रतिभाशाली समाधान की तारीफ की गई। डेक्कन क्रॉनिकल के अनुसार, करीमनगर पुलिस ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों का एहसास दिलाने के लिए करीमनगर से वेमुलावाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात पुलिसकर्मियों और गश्ती वाहनों के कटआउट लगाए हैं। इस पहल के पीछे का उद्देश्य यातायात नियमों और विनियमों के बारे में जागरूकता पैदा करना और हाईवे पर दुर्घटनाओं की संख्या को कम करना है। पुलिस का कहना है कि ऐसे में वे लोग पकड़े जाने के डर से वे हेलमेट पहनेंगे और नशे में गाड़ी चलाने से बचेंगे।
एक्स पर साझा किए जाने के बाद से इस पोस्ट को 28,000 बार देखा गया, 3700 से अधिक लाइक मिले तथा कईकमेंट्स मिले। अभिजीत गांगुली ने कहा, "भगवान ये प्लीज मुंबई के हर वन-वे रूट पर लगा दीजिए।" एक अन्य एक्स यूजर ने मजाक में कहा, 'यह बिल्कुल वैसा ही है जैसा एक पक्षी महसूस करता है जब एक बिजूका आसपास होता है।' वहीं, एक अन्‍य यूजर ने टिप्पणी की, 'मुझे पता है कि यह अजीब है लेकिन यह वास्तव में एक डरावनी सामाजिक विज्ञान अवधारणा है जिसे पैनोप्टिकॉन कहा जाता है, कोई हमेशा आपको देख रहा है जो आपको चिंता की एक शाश्वत स्थिति में डालता है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited