Shocking: कब्रिस्तान में लगा टेलीफोन मरे हुए परिजनों से कराता है बात! नोटबुक में लिखकर भेजते हैं मैसेज

Ajab Gajab News: जापान में एक रहस्यमयी टेलीफोन बूथ है। कब्रिस्तान में लगे इस टेलीफोन को लेकर दावा किया जाता है कि यह लोगों को उनके मरे हुए परिजनों से बात करवाता है। जिसे भी अपने मरे हुए परिजन से बात करनी होती है, वह इस टेलीफोन बूथ में चला जाता है।

अनोखा टेलीफोन बूथ (सोशल मीडिया)

मुख्य बातें
  • जापान में है रहस्यमयी टेलीफोन बूथ
  • मरे हुए परिजनों को फोन मिलाते हैं लोग
  • जापान के इस दावे पर हैरान हैं लोग

Ajab Gajab News: दुनिया में कुछ दावे ऐसे हैं, जिनके बारे में सुनकर लोगों को भरोसा नहीं होता है। इसके बाद भी ये दावे यकीनी तौर पर स्वीकार किए जाते हैं। ऐसा ही एक दावा जापान से सामने आया है। वहां एक रहस्यमयी टेलीफोन बूथ है, जो कब्रिस्तान में लगा हुआ है। इस टेलीफोन के बारे में कहा जाता है कि यह लोगों को अपने मरे हुए परिजनों से बात करवाता है। जब किसी को अपने मरे हुए परिजन की याद आती है तो वह इस टेलीफोन बूथ में चला जाता है और उनसे बात करके अपने मन को हल्का कर लेता है।

संबंधित खबरें

क्या हुआ हैरान रह गए न आप? भले ही यह आपके और हमारे लिए हैरान करने वाली बात है, लेकिन जापान के लोग इस दावे को स्वीकार करते हैं। जब भी उन्हें किसी अपने मरे हुए सदस्य की याद आती है, तो वह इस टेलीफोन बूथ में जाकर उन्हें फोन मिलाकर उससे बात करते हैं और बूथ के अंदर रखे हुए एक नोटबुक में उनके लिए मैसेज लिखते हैं। जापान के ओत्‍सुची नाम के शहर में प्रशांत महासागर के पास यह टेलीफोन बूथ स्थित है।

संबंधित खबरें

बच्चे ने की थी मरे हुए दादाजी से बात!

संबंधित खबरें
End Of Feed