टेंशन उड़न छू: बंदर का मजेदार कारनामा और नौकरानी का मेकअप कर पछताई लड़की, इन Video को देख आएगा मजा

Tension Udan Chu: आज भी हम आपके लिए दो ऐसे वीडियो लेकर आए हैं। जिनको देखकर आपको मजा आ जाएगा। ये वीडियो ऐसे हैं, जिन्हें देखकर आप यकीनन अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। इन वीडियो को देखकर आपकी टेंशन दूर हो जाएगी।

Funny Video

टेंशन उड़न छू (ट्विटर)

Tension Udan Chu: हर दिन सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जिसे देखकर लोगों का दिन बन जाता है। हम आपके लिए ऐसे ही हंसी-मजाक वाले और मजेदार वीडियो हर दिन लेकर आ रहे हैं। ऐसे वीडियो देखकर यकीनन आपका दिन बन जाता होगा। हमारे इन वीडियोज को देखकर आप अपने दिनभर की थकान भूल जाते होंगे। आज भी हम आपके लिए दो ऐसे वीडियो लेकर आए हैं। इन वीडियो को देखकर आपको मजा आ जाएगा।

बंदर ने काटी मौज

आपने देखा होगा कि किसी पर्यटन स्थल पर खुराफाती बंदर जरूर होते हैं। ये बंदर वहां घूमने आए लोगों को कई बार परेशान कर देते हैं। इस तरह बंदर अपनी जिंदगी मौज से भी जीते हैं। इसी क्रम में सोशल मीडिया पर एक वीडिया सामने आया है, जिसे देखकर आपको भी मौज आ जाएगी। आप देख सकते हैं कि एक लड़की किसी जगह घूमने गई थी, जिसका सामना एक खुराफाती बंदर से हो गया। देखें वीडियो-

दरअसल, लड़की एक पर्यटन स्थल पर घूमने गई थी। इस दौरान वह अपने हाथ में कोल्ड ड्रिंक ली हुई थी। इस दौरान एक बंदर ने लड़की पर हमला बोल दिया। आप देख सकते हैं कि बंदर अचानक से लड़की के पास पहुंचता है और उसके ऊपर से होते हुए उसकी हाथों पर चढ़ जाता है। इसके बाद लड़की के हाथ पर बैठकर ही ड्रिंक पीने लगता है। आप देख सकते हैं कि बंदर बहुत ही मजे से कोल्ड ड्रिंक पी रहा है।

मेड का मेकअप करके पछताई लड़की

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की अपनी मेड का मेकअप करके उसकी शक्ल ही बदल देती है। हालांकि मेड का मेकअप करना लड़की के लिए बुरा साबित होता है। इसके बाद मेड की जिंदगी में एक टर्निंग पॉइंट आता है, जिसे देखकर आपको मजा आ जाएगा। आप देख सते हैं कि लड़की अपनी मेड का लुक कंप्लीटली बदल देती है। इसके बाद मेड की जिंदगी ही बदल जाती है। देखें वीडियो-

वीडियो में आगे देख सकते हैं कि मेड फिर अपनी मालकिन का फोन नहीं उठाती। फिर अचानक उसकी मेड एक फल की दुकान पर मिलती है और बताती है कि मेकअप ने कैसे उसकी जिंदगी पूरी तरह बदल दी। मेड बताती है कि मेकअप से उसकी सुंदरता देख एक अमीर लड़का उसके प्यार में गिर गया और उससे तुरंत ही शादी कर ली। अब उसकी 200 करोड़ की प्रॉपर्टी है, जिसे मेड संभालती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आदित्य साहू author

देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बाद साल 2015 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पत्रकारित...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited