टेंशन उड़न छू: अगर आपका भी है मूड ऑफ तो इन Videos को देख लें एक बार, दिल खोलकर हंस पड़ेंगे
Tension Udan Choo: अगर आपने अपने भीतर किसी तरह की टेंशन पाल रखी है और गुमसुम हैं तो हम आपके लिए कुछ मजेदार वीडियो लेकर आए हैं। इन वीडियो को देखते ही आपके चेहरे पर खुद-ब-खुद हंसी आ जाएगी। यकीनन इतना मजेदार वीडियो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा।
फनी वीडियो (सोशल मीडिया)
Tension Udan Choo: हर इंसान की जिंदगी में कुछ न कुछ समस्या है। कई लोग इन समस्याओं से निकलकर जीवन को आसानी से जीते हैं। दूसरी तरफ कई लोग समस्याओं में उलझ जाते हैं और जीना भूल जाते हैं। अगर आपने भी किसी तरह की टेंशन पाल रखी है और आपका किसी काम में मन नहीं लग रहा है। इसके साथ ही आप गुमसुम और बेचैन हैं तो हम आपके लिए कुछ ऐसे वीडियो लेकर आए हैं, जिन्हें देखते ही आपके चेहरे पर खुद ब खुद हंसी और मुस्कान आ जाएगी।
तोतली आवाज में बच्ची ने गाया राष्ट्रगान
सोशल मीडिया पर एक बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है, जो अपनी तोतली आवाज में भारत का राष्ट्रगान गाती दिख रही है। बच्ची की आवाज लोगों का दिल जीत रही है। बच्ची को आप तुतलाती आवाज में 'जन गण मन' गाते देखे सकते हैं। अपने हाथों में माइक पकड़े बच्ची स्टेज पर राष्ट्रगान की प्रस्तुति दे रही है। इसके साथ ही उसके पीछे शख्स खड़ा है, जो गिटार की धुन से बच्ची के सुर में चार चांद लगा रहा है। बच्ची नागालैंड की बताई जा रही है। देखें वीडियो-
कुत्ते को साथ बिठाकर दावत में खिलाया खाना
सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही दिल जीतने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो एक गांव के दावत का है, जिसमें लोग एक गली के कुत्ते को भगाने की बजाय अपने साथ बिठाकर दावत खिला रहे हैं। आप देख सकते हैं कि दावत में लोगों के सामने पत्तल परोसा गया है। वहीं एक कुत्ता भी दावत खाने बैठ गया। इसके बाद लोगों ने कुत्ते को भगाने की बजाय उसे भी सबके साथ पत्तल में खाना खिलाया। वीडियो दिल छूने वाला है।
रस्म को लेकर भिड़े दूल्हा-दुल्हन, लोगों को आया मजा
सोशल मीडिया पर एक दूल्हा-दुल्हन का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों एक रस्म को लेकर मजेदार अंदाज में भिड़ते नजर आ रहे हैं। वीडियो देखने में काफी फनी है और दोनों की लड़ाई देख लोगों को मजा आ रहा है। दरअसल, नए-नवेले दूल्हा-दुल्हन में रस्म के दौरान परात से अंगूठी छीनने को लेकर छीना-झपटी शुरू हो जाती है। इलके बाद पूरा दृश्य हास्यपूर्ण हो जाता है। रस्म अदायगी के दौरान जिस कदर दूल्हा-दुल्हन पर्सनल होते दिख रहे हैं, मानों दोनों मार-कुटाई पर उतर आए हों।
ऐसे ही हमारे फनी और दिल छूने वाले वीडियो को देखकर आप हंसते-मुस्कुराते और दिल लुटाते रहिए। हम आपके लिए इससे भी ज्यादा फनी और मजेदार वीडियो लेकर आते रहेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बाद साल 2015 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पत्रकारित...और देखें
VIDEO: दूल्हे की बारात में लात-घूंसे बजाने लगे बैंड वाले, आखिर में जो दिखा हंसी ना रोक पाएंगे
VIDEO: शांत खड़े हाथी से भिड़ गया डॉगी, मगर फिर जो दिखा सोच भी नहीं सकते
VIDEO: भीख मांग रहे शख्स के पास मिला iPhone 16 Pro Max, देखकर उड़े लोगों के होश
Viral Video: अचानक घर की छत पहुंच गई भैंस, फिर जो दिखा हंसी नहीं रोक पाएंगे
VIDEO: डॉगी का शिकार करने पहुंच गया तेंदुआ, मगर हुआ ऐसा हाल नानी याद आ गई
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited