टेंशन उड़न छू: अगर आपका भी है मूड ऑफ तो इन Videos को देख लें एक बार, दिल खोलकर हंस पड़ेंगे

Tension Udan Choo: अगर आपने अपने भीतर किसी तरह की टेंशन पाल रखी है और गुमसुम हैं तो हम आपके लिए कुछ मजेदार वीडियो लेकर आए हैं। इन वीडियो को देखते ही आपके चेहरे पर खुद-ब-खुद हंसी आ जाएगी। यकीनन इतना मजेदार वीडियो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा।

फनी वीडियो (सोशल मीडिया)

Tension Udan Choo: हर इंसान की जिंदगी में कुछ न कुछ समस्या है। कई लोग इन समस्याओं से निकलकर जीवन को आसानी से जीते हैं। दूसरी तरफ कई लोग समस्याओं में उलझ जाते हैं और जीना भूल जाते हैं। अगर आपने भी किसी तरह की टेंशन पाल रखी है और आपका किसी काम में मन नहीं लग रहा है। इसके साथ ही आप गुमसुम और बेचैन हैं तो हम आपके लिए कुछ ऐसे वीडियो लेकर आए हैं, जिन्हें देखते ही आपके चेहरे पर खुद ब खुद हंसी और मुस्कान आ जाएगी।

तोतली आवाज में बच्ची ने गाया राष्ट्रगान

सोशल मीडिया पर एक बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है, जो अपनी तोतली आवाज में भारत का राष्ट्रगान गाती दिख रही है। बच्ची की आवाज लोगों का दिल जीत रही है। बच्ची को आप तुतलाती आवाज में 'जन गण मन' गाते देखे सकते हैं। अपने हाथों में माइक पकड़े बच्ची स्टेज पर राष्ट्रगान की प्रस्तुति दे रही है। इसके साथ ही उसके पीछे शख्स खड़ा है, जो गिटार की धुन से बच्ची के सुर में चार चांद लगा रहा है। बच्ची नागालैंड की बताई जा रही है। देखें वीडियो-

कुत्ते को साथ बिठाकर दावत में खिलाया खाना

सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही दिल जीतने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो एक गांव के दावत का है, जिसमें लोग एक गली के कुत्ते को भगाने की बजाय अपने साथ बिठाकर दावत खिला रहे हैं। आप देख सकते हैं कि दावत में लोगों के सामने पत्तल परोसा गया है। वहीं एक कुत्ता भी दावत खाने बैठ गया। इसके बाद लोगों ने कुत्ते को भगाने की बजाय उसे भी सबके साथ पत्तल में खाना खिलाया। वीडियो दिल छूने वाला है।

End Of Feed