वेलेंटाइन डे पर ये देश फ्री में बांटेगा 9 करोड़ 50 लाख कंडोम, जानिए क्या है इसकी वजह?

थाईलैंड सरकार यौन संचारित रोगों (sexually transmitted diseases) के रोकथाम के लिए वेलेंटाइन डे (Valentine Day) से ठीक पहले फ्री में 9 करोड़ 50 लाख कंडोम (condoms) बांटेगी। ताकि अनचाहे गर्भ, सिफलिस, एड्स, सर्वाइकल कैंसर, गोनोरिया और क्लैमाइडिया समेत यौन संचारित रोगों को फैलने से रोका जा सके।

थाईलैंड सरकार फ्री में बांटेगी कंडोम

थाईलैंड यौन संचारित रोगों (sexually transmitted diseases) और कम उम्र की युवतियों को गर्भवती होने से रोकने के उद्देश्य से एक पहल के तहत सुरक्षित यौन संबंध को बढ़ावा देने के लिए वेलेंटाइन डे से पहले 95 मिलियन यानी 9 करोड़ 50 लाख मुफ्त कंडोम (condom) बांट रहा है। अगर एनुअल सेल ट्रेंड को देखा जाए तो सबसे अधिक गर्भनिरोधकों की बिक्री होती है। वेलेंटाइन डे के आसपास इसकी बिक्री की संभावना अत्यधिक बढ़ जाती है। प्रचलित सांस्कृतिक के विपरीत दक्षिण पूर्व एशियाई देश में रूढ़िवाद के खिलाफ थाईलैंड सरकार इसके लिए एक प्रगतिशील दृष्टिकोण ले रही है।

थाईलैंड सरकार की प्रवक्ता राचादा धनदिरेक के अनुसार 1 फरवरी 2023 से इस योजना का लाभ लेने के इच्छुक सार्वभौमिक स्वास्थ्य कार्डधारक (और निश्चित रूप से, सेक्स) एक वर्ष के लिए एक सप्ताह में 10 कंडोम प्राप्त करने के हकदार होंगे। प्रतिनिधि ने एक बयान में कहा कि गोल्ड-कार्ड धारकों को मुफ्त कंडोम देने का अभियान बीमारियों को रोकने और सार्वजनिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने में मदद करेगा।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा कार्यालय (NHSO), थाईलैंड द्वारा एक आधिकारिक घोषणा का हवाला देते हुए ब्लूमबर्ग ने बताया कि कंडोम (Condom) चार आकारों में आते हैं और देश भर के फार्मेसियों के साथ-साथ अस्पतालों में भी दिए जाएंगे। जो सिफलिस, एड्स, सर्वाइकल कैंसर, गोनोरिया और क्लैमाइडिया सहित यौन संचारित रोगों को रोकने का प्लान है।

End Of Feed