290₹ के मैंगो जूस में गिलास के लिए मांगे 40₹, ठाणे के इस रेस्टारेंट के खिलाफ जमकर बरसे यूजर्स
Viral News: इस पोस्ट में बिल की फोटो भी शेयर कर गई। पोस्ट के अनुसार पर बिल पर ठाणे के विवियाना मॉल में शाही दरबार नामक रेस्तरां का नाम लिखा है। इसमें एक गिलास मैंगो जूस के लिए 250 रुपये और एक डिस्पोजल गिलास के लिए 40 रुपये मांगे गए।
बिल में जोड़े गए गिलास के रुपये।
Viral News: ठाणे स्थित मॉल के रेस्तरां शख्स ने एक गिलास मैंगो जूस पीने का फैसला किया। जहां तीन गिलास मैंगो जूस के लिए उसे तकरीबन एक हजार रुपये खर्च करने पड़े। सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात तो ये रही कि, रेस्तरां ने बिल में से 120 रुपये सिर्फ प्लास्टिक के डिस्पोजल गिलास के चार्ज किए। जबकि कुछ लोगों ने बताया कि ये कप कथित तौर पर एक रुपये से भी कम कीमत पर बनाए जाते हैं। एक्स यूजर ने अपनी पोस्ट में लिखा कि, 'आखिर कौन आम का जूस पीने के लिए डिस्पोजेबल प्लास्टिक गिलास के लिए 40 रुपये चार्ज करता है! मुझे पता था कि मुंबई महंगा है लेकिन यह हास्यास्पद है।'
इस पोस्ट में बिल की फोटो भी शेयर कर गई। पोस्ट के अनुसार पर बिल पर ठाणे के विवियाना मॉल में शाही दरबार नामक रेस्तरां का नाम लिखा है। इसमें एक गिलास मैंगो जूस के लिए 250 रुपये और एक डिस्पोजल गिलास के लिए 40 रुपये मांगे गए। सब कुछ जोड़ने के बाद कुल बिल 914 रुपये दिया गया। यह पोस्ट मूल रूप से Reddit के मुंबई समुदाय पर Reddit उपयोगकर्ता “Operation_Whole” द्वारा शेयर की गई थी। पोस्ट करने वाले ने बताया कि, 'हालांकि मुद्दा 250 रुपये का नहीं है, हम कीमत जानते थे और फिर भी कीमत के साथ आगे बढ़ गए (बहुत बेवकूफी भरी बात है, मैं स्वीकार करता हूं)। लेकिन यह गिलास का चार्ज है जो मुझे परेशान करता है, हमें यह भी नहीं बताया गया था कि वे इतना चार्ज करेंगे।'
इस पोस्ट पर जवाब देते हुए एक शख्स ने पूछा कि, 'तो अगर कोई कहे कि उसे गिलास नहीं चाहिए, तो क्या वे नल से जूस देंगे?' दूसरे यूजर ने कहा कि, 'ये गिलास पुराने प्लास्टिक के होंगे।' तीसरे ने कहा कि, 'एक मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में होने के नाते मैं कह सकता हूं कि प्लास्टिक के गिलासों की कीमत 1 रुपये भी नहीं है, और इसके लिए 40 रुपये वसूलने की उनकी हिम्मत एक घोटाला है। और जूस की कीमत 60 रुपये भी नहीं है।' चौथे यूजर ने कहा कि, 'ये गिलास लगभग 0.2 रुपए प्रति पीस के हैं और वे इतना ही चार्ज करते हैं। 250 रुपए में आम का जूस तो दूर की बात है। दिनदहाड़े लूट।' पांचवें यूजर ने कहा कि, 'पहले तो मुझे लगा कि 40 रुपये तीन गिलास के लिए हैं और यह भी बहुत ज़्यादा है। फिर मैंने देखा कि इसकी कीमत 40 रुपये प्रति गिलास है।' वहीं, एक अन्य ने कहा कि, 'अगर आपने केवल एक गिलास खरीदा और आप में से तीन लोगों ने उसी गिलास को दोबारा भरकर इस्तेमाल किया तो वे क्या करेंगे? #AskingForAFriend.'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
स्वीडन का 'Fart Kontrol' साइनबोर्ड इंटरनेट पर हुआ वायरल, असल मतलब सुनकर आप भी चौंक जाएंगे
Dance Video: चलती गाड़ी से उतरकर रील्स बनाने लगी भौजाई, किया इतना खतरनाक डांस देखते रह गए लोग
शेर की खाल में शेरनी के पास पहुंच गया शख्स, फिर दिखा हंसी नहीं रोक पाएंगे, देखिए VIDEO
OMG! आधा किलो मिठाई में 200 ग्राम का खाली डिब्बा, वजन देखकर बिलबिला उठा शख्स
Stunt Video: गर्लफ्रेंड को बाइक पर बिठाकर हवाबाजी करता दिखा शख्स, नजारा देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited