Holi 2023: ये क्या! गुजरात के एक गांव में 200 सालों से नहीं मनाया जा रहा होली का त्योहार, देखें Video

Gujarat Holi weird news: हमारे भारत में होली यानि हर्षोउल्लास, उमंग उत्सव का माहौल, पूरा देश रंगों में सराबोर रहता है और हर साल सभी लोग होली के त्योहार की आतुरता से राह देखते हैं, लेकिन गुजरात में ऐसा ही एक गांव है जहां होली का त्योहार नहीं मनाया जाता, जी हां हम बात कर रहें हैं उत्तर गुजरात स्थित डीसा में आए रामसन गांव की।

मुख्य बातें
  • बनासकाठा जिले में आए डीसा में अलग प्रथा
  • ज़िले के रामसन गांव नहीं मनाई जाती होली
  • 200 सालों से गांव में नहीं खेली गई होली

Holi in Gujarat: बात अजब है पर सच है राजस्थान से लगी सीमा पर आए इस गांव ने पिछले 200 सालों में अबीर-गुलाल की रंगत नहीं देखी बल्कि इस दिन यहां सन्नाटा प्रसरा रहता है और लगता है मानो कि मातम मनाया जा रहा हो रामसन नामक यह गांव पौराणिक दृष्टि से रामेश्वर नाम से भी जाना जाता है यहां मान्यता है कि भगवान श्रीराम ने यहां आकर रामेश्वर भगवान की पूजा अर्चना की थी।

संबंधित खबरें

200 वर्ष पहले यहां होली मनाने का रिवाज रहा करता था, लेकिन उस समय गांव में होली मनाने के बाद अचानक आग लगने का सिलसिला शुरू हो गया तब के ज्योतिषाचार्य ने कहा कि श्री राम के अलावा कोई भी अगर होलिक दहन करेगा तो यही हश्र होगा फिल गांव में होलिका दहन को बंद किया गया और तब से आज तलक इस गांव में कभी न तो होली जलाई गई और न ही खेली गई

संबंधित खबरें

वैसे तो रामसन गांव की बस्ती लगभग 10 हज़ार के आसपास है और 200 सालों से ग्रामजन अनुशासन के साथ इस निर्णय को स्वीकार करतें हैं होलिका दहन के दिवस यहां मंदिर में आए हवनकुंड में सिर्फ धूप जलाकर पूजा अर्चना करने का रिवाज है इसके अलावा होली के दिन यहां मानो मातम पसरा रहता है कोई भी होली खेलने का जोखिम नहीं उठाता

संबंधित खबरें
End Of Feed