होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Viral Video: कुछ ना मिला तो ये क्या चुरा ले गया चोर, देखकर दिनभर हंसी नहीं रुकेगी

Chor Ka Video: वायरल हो रहे वीडियो में देखेंगे कि चोर ऑटो में अपने साथी के साथ ऐसी चीज चुराने पहुंचा, जिसे देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे। चोरी की घटना का ये वीडियो इतना मजेदार है कि अभी तक लाखों व्यूज बटोर चुका है।

Trending Video TodayTrending Video TodayTrending Video Today

चोरी की ऐसी वारदात पहले नहीं देखी होगी। (Photo/Instagram)

Chor Ka Video: सोशल मीडिया में चोर और चोरी की घटनाओं से जुड़े वीडियो की भरमार है। यहां सैकड़ों हजारों की तादाद में ऐसे वीडियो हैं जो सचमुच दिमाग घुमा देते हैं। देखकर यकीन नहीं होता है कि चोर ऐसी चीजों को भी चुराकर ले जा सकते हैं। अभी चोरी की घटना से जुड़ा एक ऐसा ही अजीबोगरीब वीडियो वायरल हुआ है। इसमें चोर ऐसा कुछ चुराते हुए कैमरे में कैद हुए हैं जिसे देखकर किसी की भी हंसी छूट जाएगी। चोरी की घटना से जुड़ा ये वीडियो अभी तक हजारों लाखों की तादाद में व्यूज बटोर चुका है। इसपर नेटिजन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं।

सड़क पर रखा जाल चुरा ले गया चोर

वायरल वीडियो किसी कॉलोनी की सड़क से जुड़ा है। इसमें देखेंगे भरी दोपहरी का समय है। सड़क बिल्कुल खाली है और कोई वाहन गुजरता नजर नहीं आता है। मगर इसमें एक ऑटो रिक्शा जरूर नजर आता है। ऑटो सीसीटीवी कैमरे के दायरे में आकर रुकता है। देखकर मालूम होता है कि ऑटो ड्राइवर को किसी सवारी का इंतजार है। मगर थोड़ी ही देर में जो कुछ दिखा देखकर दिन हंसी नहीं रोक पाएंगे। इसमें देखेंगे कि ऑटो के अंदर से एक शख्स बाहर आया और उसने सड़क को दोनों तरफ देखा। इसके अगले ही सेकंड शख्स की नजर सड़क पर रखे लोहे के जाल पड़ी।

इंस्टाग्राम पर देखिए वीडियो

देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे कि शख्स ने गोली की रफ्तार से उसी जाल को उठाया और तुरंत ऑटो में रख लिया। इसके बाद ऑटो फ्रेम से गायब हो गया। आखिर तक वीडियो देखकर मालूम होता है कि शख्स लोहे का जाल चुराने के लिए ऑटो में सवार होकर पहुंचा और अपने काम को अंजाम देकर फरार हो गया। चोरी का ये वीडियो इंस्टाग्राम पर navvarababu_ नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है।

End Of Feed