होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Chor Ka Video: ऐसा चोर नहीं देखा पहले, चालाकी देख मालिक भी हिल गया

Chor Ka Video: इसमें देखेंगे कि चोर ने चोरी को अंजाम देने के लिए ऐसा प्लान बनाया कि देखकर मालिक भी चौंक गया। वो समझ नहीं पाया कि चोर को कैसे पकड़ा जाए।

Viral VideoViral VideoViral Video

ऐसा चोर नहीं देखा होगा पहले। (Photo- Instagram)

मुख्य बातें
  • ऐसा चोर नहीं देखा होगा पहले
  • चालाकी देख मालिक भी हिल गया
  • मगर नजारा देख हंसी बहुत आएगी

Chor Ka Video: सोशल मीडिया में चोर और चोरी से जुड़े ढेरों वीडियो मौजूद हैं। इनमें कई बार चोर की चालाकी देखकर हम चौंक जाते हैं। यकीन नहीं होता कि कोई इस तरह भी चोरी को अंजाम दे सकता है। अभी ठीक वैसा ही एक वीडियो सामने आया है। इसमें चोर इतना चालाक निकला की खुद मालिक भी हिल गया। उसकी समझ में नहीं आया कि आखिर चोर को कैसे पकड़ा जाएगा। मगर चोर की चोरी देखकर हंसी भी बहुत आती है। चोरी करने का उसका तरीका इतना मजेदार भी है कि वीडियो बार-बार देखने का मन करेगा।

ज्यादा ही चालाक निकला चोर

शुरुआत से देखने पर मालूम होता है कि किसी घर के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगा। इसमें देखेंगे कि दरवाजे के ठीक बाहर एक पार्सल रखा हुआ है। फ्रेम में सबकुछ सामान्य नजर आता है। मगर तभी एक नजर प्लास्टिक पॉलीथीन पर जाती है। देखकर लगता है कि इसमें कूड़ा भरा हुआ है। मगर तभी ये धीरे-धीरे पार्सल की तरफ बढ़ने लगती है। अब थोड़ी देर में पता चल गया कि पॉलीथीन में कूड़ा नहीं बल्कि एक चोर छिपा है। चोर पॉलीथीन में छिपकर पार्सल चुराने पहुंचा है। चोर की ऐसी चालाकी देखकर कोई भी दंग रह जाएगा। मगर फ्रेम में उसकी हरकत देखकर फिर हंसी भी बहुत आती है।

इंस्टाग्राम पर देखिए वीडियो

आखिर में देखेंगे कि चोर से बड़ी चालाकी से पार्सल उठा ले गया। इधर मालिक बेचारा समझ ही नहीं पाया कि आखिर वो चोर कौन था। हैरान करने वाला ये मामला अमेरिका में कैलिफोर्निया का बताया गया है। वायरल वीडियो इंस्टाग्राम पर ppv_tahoe नाम के हैंडल से साझा किया गया है।

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज