पहले मंदिर में तरीके से की पूजा, चोर ने फिर भगवान का मुकुट ही चुरा लिया, वायरल हुआ वीडियो

Viral Video Today: वायरल हो रहे यूपी के वीडियो में देखेंगे कि चोर मंदिर में पहुंचा फिर तरीके से भगवान की पूजा की। इसके बाद चोर ने भगवान का मुकुट चुरा लिया और फरार हो गया। पूरी घटना मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे में कैद है।

मंदिर में चोरी से पहले चोर ने की पूजा अर्चना। (Photo/Instagram)

Viral Video Today: सोशल मीडिया की दुनिया में भी बेहद अजब-गजब है। यहां हर रोज ऐसे नजारे सामने आते हैं जो सचमुच चौंका देते हैं। देखकर आंखों पर यकीन नहीं होता है कि ऐसा भी देखने को मिल सकता है। यकीन नहीं करेंगे मगर अभी एक ऐसा ही चौंकाने वाला वीडियो हर तरफ छाया हुआ है। वीडियो चोर से जुड़ा है जो मंदिर पहुंचता है। मजेदार है कि चोर पहले तरीके से भगवान की पूजा करता है। इसके बाद वो भगवान हनुमान का कीमती मुकुट चुराकर फरार हो गया।

मंदिर से चुरा लिया भगवान का मुकुट

पूरी घटना मंदिर परिसर लगे में सीसीटीवी कैमरे में कैद है। इसमें देखेंगे कि चोर बड़े आराम से मंदिर में पहुंचा। वो जमीन पर बैठकर भगवान की अराधना करता है। चोर भगवान के सामने हाथ जोड़ता है मगर तभी जो कुछ नजर आया सचमुच दिमाग घुमा देगा। इसमें देखेंगे कि चोर अपनी जगह से खड़ा हुआ और अपने चारों तरफ देखता है। मंदिर में उसे जब कोई नजर नहीं वो सीधे भगवान हनुमान की मूर्ति के करीब पहुंचा और चांदी का मुकुट चुरा लिया।

देखिए वायरल वीडियो

भगवान का मुकुट चुराने के बाद चोर दबे पांव मंदिर से बाहर निकला और गायब हो गया। मालूम हो कि हैरान करने वाला मामला उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर का बताया गया है। मंदिर में चोरी करते हुए चोर का ये वीडियो एक्स पर @gharkekalesh नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है।

End Of Feed