मिल गया इंडिया का एक्वामैन! पानी में डुबकी लगाई और दबोच लाया मछली, देखिए VIDEO

Today Viral Video: हैरान करने वाले नजारे में देखेंगे कि शख्स पानी में डुबकी लगाता है और मछली पकड़कर ले आता है। वो जितनी बार डुबकी लगाता है उतनी बार उसके हाथ में मछली होती है।

Trending Video Today

ये शख्स हाथ से मछली पकड़ लेता है। (Photo/YouTube)

Today Viral Video: सोशल मीडिया की दुनिया में हंसी-मजाक से जुड़े वीडियो की भरमार है। यहां हर रोज ढेरों ऐसे वीडियो शेयर किए जाते हैं जिन्हें देखकर हंसी रोकना मुश्किल होता है। मगर कभी-कभी ऐसे नजारे में सामने आते हैं हम दांतों तले उंगली दबाने पर मजूबर हो जाते हैं। ऐसे नजारे देखकर आंखों पर यकीन करना तक मुश्किल होता है। अभी ठीक वैसा ही हैरतअंगेज वीडियो सामने आया है जो किसी के भी होश उड़ाकर रख देगा। वीडियो एक ऐसे शख्स से जुड़ा है जिसे इंडिया का एक्वामैन बताया जा रहा है। इसमें शख्स ने पानी में छलांग लगाई और मछली दबोचकर ले आया।

ये भी पढ़ें- VIDEO: रात का अंधेरा और सोसायटी में आ धमका मगरमच्छ, फिर जो हुआ देखकर कांपने लगेंगे

बिना जाल डाले पकड़ ली मछली

वायरल वीडियो की शुरुआत में देखेंगे कि कुछ लोग तालाब में नहा रहे हैं। मगर इनमें नजर एक शख्स पर जा टिकती है। शख्स पानी में डुबकी लगाता है और कुछ सेकंड बाद बाहर आता है। देखकर यकीन नहीं करेंगे कि शख्स के हाथ में मछली होती है। मजेदार है कि शख्स ऐसा कई बार करता है और हर बार हाथ में मछली होती है। इसके बाद कई अन्य लोग भी पानी में डुबकी लगाते हैं और हाथ में मछली पकड़ ले आते हैं। इसमें आगे देखेंगे कि एक शख्स पानी में ही मछलियों को पकड़ने के लिए खड़ा है।

यूट्यूब पर देखिए वीडियो

मालूम हो कि जाल की बजाय हाथ से मछली पकड़ने वाला ये वीडियो इंटरनेट के अलग-अल प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है। नेटिजन्स शख्स को इंडिया का एक्वामैन बता रहे हैं। हैरान करने वाला शख्स का ये वीडियो यूट्यूब पर Sundar Bihar नाम के चैनल से भी शेयर किया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Ikramuddin author

पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए करीब 9 साल पूरे हो चले हैं। साल 2011-14 में दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) के डॉ. भीमराव आंबेडकर कॉलेज (BRAC) से हिंदी...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited