महज 16 सेकेंड में भरभराकर गिरी इमारत, कैमरे में कैद हुआ खौफनाक मंजर, वीडियो वायरल

Building Collapse Video: उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद में एक तीन मंजिला मकान भरभराकर गिर गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसने भी इस नजारे को देखा वो देखता ही रह गया।

मुख्य बातें
  • जमींदोज हुआ तीन मंजिला मकान
  • नजारा देखकर कांप गए लोग
  • सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Building Collapse Video: सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें देखते ही देखते एक तीन मंजिला मकान भरभराकर (Building Collapse) गिर गया। जिसने भी इस नजारे को देखा वो देखता ही रह गया। इस मंजर को देखने के बाद कई लोगों को अपनी आंखों पर यकीन करना मुश्किल हो रहा था। आलम ये कि यह मामला सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। तो आइए, जानते हैं क्या है पूरा मामला और कहां ये घटना घटी है।

संबंधित खबरें

बताया जा रहा है कि ये वायरल वीडियो गाजियाबाद के साहिबाबाद स्थित गरिमा गार्डन का है। जहां एक तीन मंजिला मकान महज 16 सेकेंड में धाराशाही हो गया। गनीमत ये रही जिस वक्त यह घटना घटी उस वक्त घर में कोई मौजूद नहीं था। वहीं, इस घटना के बाद आस-पास के लोगों ने भी अपना कमान खाली कर दिए हैं। लोगों का आरोप है कि बिल्डर पास में फ्लैट्स बना रहे हैं और इसके लिए खुदाई की जा रही है। जिसके कारण सात मकानों में दरारें आ गई है और ये कभी भी गिर सकते हैं।

संबंधित खबरें

दिल दहलाने वाला मंजर

संबंधित खबरें
End Of Feed