Physics Wallah Viral Video: फिजिक्सवाला के तीन टीचर्स का रोते हुए वीडियो हो रहा वायरल, अलख पांडे पर लगाया ये आरोप
Physics Wallah Viral Video:फिजिक्स वाला प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वालों के बीच एक बेहद ही चर्चित नाम है, वहीं के टीचर्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वो फाउंडर अलख पांडे (alakh pandey) पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं।
फिजिक्स वाला के टीचर्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
Physics Wallah teachers viral video: NEET ,IIT JEE, UPSC आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के फिजिक्स वाला अलख पांडेय यूट्यूब चैनल बेहद चर्चित है इसके पीछे की वजह है कि ये संस्थान बेहद मुनासिब फीस लेकर बच्चों को कंपटीशन की तैयारी करने में बेहद मददगार प्लेटफॉर्म माना जाता है वहीं यहां के टीचर्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
फिजिक्स वाला (Physics Wallah) के तीन टीचरों तरुण कुमार, मनीष दुबे और सर्वेश दीक्षित का एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। तीनों ही टीचरों ने रोते हुए यूट्यूब पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया है, वीडियो में तीनों ही टीचरों को रोते हुए देखा जा सकता है।
फिजिक्सवाला (Physics Wallah) के तीन टीचरों तरुण कुमार, मनीष दुबे और सर्वेश दीक्षित का एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है तीनों ही टीचरों ने रोते हुए यूट्यूब पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो दिख रहा है कि तीनों ही टीचरों ने अलख पांडे पर कंपनी में आंतरिक राजनीति करने का आरोप लगाया है।
बताया यह जा रहा है कि Physics Wallah के तीन पूर्व टीचरों- तरुण कुमार, मनीष दुबे और सर्वेश दीक्षित ने कथित तौर पर संस्थापक अलख पांडे के साथ मतभेदों के कारण कंपनी छोड़ दी है।
अलख पांडे एक यूट्यूबर और टीचर हैं
गौर हो कि अलख पांडे एक ऐसे यूट्यूबर हैं जो छात्रों को विज्ञान विषय से जुडी अध्ययन सामग्रियों को प्रदान करते हैं वह एक यूट्यूबर और टीचर हैं
साथ ही साथ वह अपने यूट्यूब चैनल से सभी छात्रों को प्रेरित करने का कार्य भी करते हैं। अपने पढ़ाने के मजेदार तरीकों के लिए मशहूर अलख पांडेय आज हर छात्र के दिल में अपनी जगह बना चुके हैं अलख पांडे के पढ़ाने के तरीके से छात्रों को फिजिक्स और केमिस्ट्री को समझने में आसानी हुयी है।
वीडियो साभार- FINAL REPLY_You Tube
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
रवि वैश्य author
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited