दुनिया की अनोखी दुल्हन, दूल्हे के सामने रखे ऐसे तीन शर्त, सबका जमीन-आसमान हिल गया

एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें दुल्हन विदाई के समय दूल्हे के सामने तीन अनोखी शर्त रखी, जिसे सुनकर दूल्हे शादी से बिन दुल्हन लिए बारातियों के साथ वापसी कर ली।

प्रतीकारात्मक चित्र (Image Credit - iStock)

मुख्य बातें
  • शादी के बाद दुल्हन ने रखी तीन शर्त
  • अनोखी शर्त के आगे फेल हुआ दूल्हा
  • बिन दुल्हन लिए बारात की हुई वापसी

Three Unique Conditions For Marriage: दुनिया की ऐसी अनोखी दुल्हन (Unique Bride) आपने कभी नहीं देखी होगी, जो शादी तो करना चाहती है लेकिन जीवनभर कुछ अजीबोगरीब शर्तों (Unique Condition) के सहारे अपने पति के साथ जिंदगी बिताना चाहती है। ऐसे में अगर आप भी इन तीन शर्तों के बारे में सुनेंगे तो आप भी हैरान रह जाएंगे। ये मामला झांसी के बरुआसागर थानाक्षेत्र का बताया जा रहा है।

बरुआसागर थाना क्षेत्र के रहने वाले मानवेंद्र की शादी गुरसरांय की रहने वाली लड़की से तय हुई थी। ये शादी बीते 6 जून को बरुआसागर के ही एक मैरिज हॉल (Marriage Hall) से हुई। यहां शादी की सभी रस्में (Wedding Rituals) पूरी हुई और जब 7 जून की सुबह सभी लोग लड़की के विदाई का इंतजार कर रहे थे, तभी दुल्हन ने दूल्हे के सामने ऐसी तीन ऐसी अजीब शर्तें (Unique Condition) रख दी, जिसे सुनकर दुल्हे और उसके परिवार के होश उड़ गए।

End Of Feed