VIDEO: जंगल से निकलकर रोड पर पहुंचा टाइगर, लोग लेने लगे फोटो, फिर जो हुआ...

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक टाइगर जंगल से निकलकर सड़क पहुंच गया और लोग उसकी फोटो खींचने लगे।

Tiger Video

टाइगर की फोटो खींचने के लिए मची होड़

मुख्य बातें
  • जंगल से निकलकर सड़क पर पहुंचा टाइगर
  • लोग में फोटो लेने की मची होड़
  • चौंकाने वाला वीडियो वायरल

Tiger Viral Video: जानवरों का असली ठिकाना होता है जंगल। हालांकि, चिड़ियाघर, पिंजड़े और फिल्मों भी आपको जानवर नजर आ जाते हैं। लेकिन, लोग इनसे दूरी बनाकर ही रखते हैं। क्योंकि, अगर इनसे सामना होने पर कई बार परिणाम खतरनाक हो जाता है। कई बार कुछ लोग जानबूझकर जानवरों से पंगा लेते हैं और उनके घर में दखल देने की कोशिश भी करते हैं। वहीं, कुछ लोग जानवरों के साथ मस्ती करते हुए भी नजर आते हैं। सोशल मीडिया पर आपको अनेकों वीडियो (Trending Video) देखने को मिल जाएंगे। इसी कड़ी में एक और ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बाघ जंगल से निकलकर रोड पर पहुंच गया। बाघ को देखकर लोगों में फोटो लेने की होड़ मच गई।

कई IAS, IPS, IFS ऑफिसर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। इनमें कुछ तो जानवरों के काफी मजेदार-मजेदार वीडियो (Shocking Video) शेयर करते रहते हैं। IFS ऑफिसर सुशांत नंदा भी जानवरों के काफी वीडियो (Viral Video) शेयर करते हैं। हाल ही में उन्होंने मध्य प्रदेश स्थित पन्ना टाइगर रिजर्व का एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में आप देख सकते हैं एक टाइगर जंगल से निकलकर रोड की तरफ आ रहा है। बाघ को देखकर लोग उसकी फोटो लेने लगते हैं। वहीं, कुछ लोग तो उसके नजदीक जाने लगते हैं। तभी एक कहता है कि टाइगर रोड क्रॉस कर रहा है, अभी मत जाओ। जिस अंदाज में लोग बेखौफ होकर बाघ की फोटो खींच रहे थे, वो काफी खतरनाक भी हो सकता था। देखें वीडियो...

खतरनाक नजारा

वीडियो देखकर आप भी जरूर चौंक गए होंगे। सोच रहे होंगे कि ये तो खतरे से खाली नहीं है। IFS ऑफिसर भी लोगों पर भड़क गए और कहा कि ये इस तरह की हरकत बिल्कुल ना करें, क्योंकि, ये जानवलेवा भी हो सकता है। अब यह वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो को अब तक 64 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। जबकि, दो हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को पसंद किए हैं। वहीं, कुछ लोग जहां इस वीडियो पर मजे ले रहे हैं। तो कुछ लोगों का कहना है कि ये तो जानबूझकर अपनी मौत को दावत देना चाहते हैं। तो इस वीडियो पर आपकी क्या राय कमेंट कर जरूर बताएं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited