VIDEO: चौबारा चलानी पड़ीं तो चलाएंगे गोलियां...जब डिबेट में चिल्लाने लगे SP नेता, एंकर ने टोका- वह दौर गया, धमकी मत दीजिए

टाइम्स नाउ नवभारत के डिबेट शो में राजनीतिक विश्लेषक रतन शारदा ने कहा कि आजकल नया ट्रेंड चला है कि पहले टीवी और उसके एंकर को गाली दो। सपा प्रवक्ता ने इस पर बीच में टोकते हुए कहा- आप इनकी आरती उतारो, हमें आपत्ति है और हम तो बोलेंगे।

times now navbharat debate

टीवी डिबेट के दौरान एंकर सपा प्रवक्ता की बात पर जवाब दे रहे थे और यही बात भाटी को बार-बार अखर रही थी।

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो
समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता राजकुमार भाटी एक टेलीविजन न्यूज डिबेट के दौरान बुरी तरह झल्ला गए। बीच में टोकते हुए चिल्लाने लगे कि अगर चौबारा (चौथी बार) गोली चलाने की जरूरत पड़ी तो वह चलाएंगे। शो में उनके इस तरह धौंस दिखाने पर एंकर बुरी तरह भड़के और उन्हें दुरुस्त करते हुए दो टूक बोले कि वह दौर चला गया है। आप धमकी मत दीजिए।
दरअसल, यह पूरा मामला रविवार (26 दिसंबर, 2022) का है। आपके अपने प्रिय हिंदी चैनल 'टाइम्स नाउ नवभारत' पर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को लेकर कांग्रेस नेता गौरव पांधी के विवादित बयान पर चर्चा चल रही थी। कार्यक्रम में एंकर राकेश पाण्डेय ने सपा प्रवक्ता से दो टू पूछा कि अंग्रेजों का जासूस बताना क्या है?...खासतौर पर उनके जन्मदिन पर ऐसा कहना क्या सम्मान देना है?
भाटी ने इस पर कहा, "आप एक तो बोलने नहीं देते हैं...आप बहुत घटिया डिबेट कराते हैं।" पाण्डेय ने इस पर तुरंत पलटवार किया और कहा कि यह आप को ही मुबारक हो। आप भी बहुत घटिया बयान दे रहे हैं। आप भारत रत्न पाने वाले बड़े नेता, जो पीएम भी रहे, उनको अंग्रेजों का जासूस बता रहे हैं? यह घटिया बयान नहीं है...मैं इस पर सवाल उठा रहा हूं तो आपको डिबेट घटिया लग रही है?
भाटी इस पर एंकर को बेशर्म आदमी बताने लगे। बोले, "आप बहुत बेशर्म आदमी हैं। आपको शर्म नहीं आती है। आप बोलने ही नहीं देते हैं। आप डिबेट में बुलाकर बोलने नहीं देते हो और बीच में चिल्लाने लगते हो।" पाण्डेय ने जवाब दिया कि अगर आप गलत बोलेंते तो बीच में आना ही पड़ेगा। डिबेट इसी तरह से होती है। सही बोलना सीखिए...।
सपा प्रवक्ता इसके बाद बोले- मैं उनके बारे में तथ्य बता रहा था और आपको आपत्ति थी और आप कूद रहे थे। मैं वाजपेयी के दूसरे पहलू की बात की तो भी आपको आपत्ति है...आप चाहते क्या हो, आपने क्या तय कर रखा है कि बीजेपी के अलावा और किसी को बोलने नहीं देंगे? ऐसा है तो हमें मत बुलाया करो। बुलाने का फायदा क्या है फिर?
टाइम्स नाउ नवभारत के डिबेट शो में राजनीतिक विश्लेषक रतन शारदा ने कहा कि आजकल नया ट्रेंड चला है कि पहले टीवी और उसके एंकर को गाली दो। सपा प्रवक्ता ने इस पर बीच में टोकते हुए कहा- आप इनकी आरती उतारो, हमें आपत्ति है और हम तो बोलेंगे। आप इन्हें फूल-माला पहनाओ...। पर हम गलत बात पर विरोध करेंगे।
शारदा ने आगे कहा कि आप बिना मतलब डिबेट को घसीट रहे हैं। ये ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्होंने कहा था कि गोलियां चलानी पड़ीं तो दोबारा भी चलाते और हिंदुओं को मारते। हमें इस पर आपत्ति नहीं है। इस बीच, झल्लाते हुए भाटी ने कहा- अरे, चौबारा भी चलाएंगे। फालतू बात मत करो...चौबारा चलानी पड़ी तो चलाएंगे।
एंकर ने इसी पर उन्हें घेर लिया कि आपका बयान घटिया है। चलवाइए अगर हिम्मत है तो...वो दौर खत्म हो गया। मेरे डिबेट शो में गोली चलवाने की बात मत करिएगा। धमकी मत दीजिएगा देश के हिंदुओं को...डिबेट में आकर यही हिंदू-मुस्लिम का प्रोपेगेंडा खेलते हैं आप लोग। देखें, शो में आगे क्या हुआ?:
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited