Times Now Summit 2024: नेशनल क्रिएटर अवार्ड विजेता जाह्नवी, मल्हार और कविता सिंह ने शेयर किए कंटेट के 'खास टिप्स'

Times Now Summit 2024 Champions of Creator Economy: 'टाइम्स नाउ समिट 2024' कार्यक्रम में नेशनल क्रिएटर अवार्ड 2024 विनर मिस जाह्नवी सिंह, मल्हार कलांबें और मिस कबिता सिंह ने हिस्सा लेकर अपने अनुभव शेयर किए।

नेशनल क्रिएटर अवार्ड 2024 विनर मिस जाह्नवी सिंह, मल्हार कलांबें और मिस कविता सिंह

Times Now Summit 2024 Champions of Creator Economy: 'चैंपियंस ऑफ क्रिएटर इकॉनामी' विषय पर टाइम्स नाउ समिट 2024 (Times Now Summit 2024) का हिस्सा बनीं नेशनल क्रिएटर अवार्ड 2024 विनर मिस जाह्नवी सिंह, मल्हार कलांबें और मिस कबिता सिंह से टाइम्स नाउ की श्रेया ढौंढियाल ने बातचीत की, उन्होंने सबका धन्यवाद किया और कहा कि भारत में इस साल के अंत तक 10 करोड़ कंटेंट क्रिएटर होंगे और साल के अंत तक 3000 करोड़ की कंटेंट क्रिएटर इकॉनामी होगी।

कंटेंट क्रिएटर जाह्नवी जो महज 21 साल की हैं उनसे जब पूछा कि आपने पीएम से मुलाकात के दौरान उनके पैर छुए तो पीएम ने उनके पैर छू लिए ऐसा क्यों हुआ, इस पर जाह्नवी ने कहा कि हमारा कल्चर है कि बेटियों के पैर छूने पर उनके भी पैर छूते हैं ये हमारे पीएम की महानता है।

वहीं मल्हार कलांबे जो महज 26 साल के हैं वो जब पीएम मोदी से मिले तो उन्होंने कहा कि कुछ वेट गेन कीजिए, उन्होंने कहा कि इन्हें कुछ टिप्स दें और खाने वाले कंटेंट क्रिएटर्स से मिलवाएं, तो पीएम के साथ उनका ये कंवर्सेशन खासा अच्छा और मजेदार रहा।

End Of Feed