Video: पाकिस्तान में पैसे लूटने का भी जुगाड़ बना लिया, नजारा देख माथा पकड़ लेंगे

Funny Video Today: इसमें देखेंगे कि एक शख्स ने शादी में पैसे लूटने का ऐसा जुगाड़ बनाया कि देखकर माथा पकड़ लेंगे।

वायरल हुआ पाकिस्तान का मजेदार वीडियो। (Photo-Instagram)

Today Funny Video: शादी-ब्याह में आपने लोगों को दूल्हे के ऊपर नोटों की बारिश करते हुए जरूर देखा होगा। इसमें दूल्हे का करीबी विवाह में खूब नोट लुटाता है और बच्चे लूटने के लिए दौड़ पड़ते हैं। मगर क्या हो जब कोई पैसे लूटने का भी जुगाड़ बना ले और लोगों को रुपये लूटने ही ना दे। यकीन नहीं करेंगे मगर पाकिस्तान में एक शख्स ने इसका भी जुगाड़ बना लिया। शख्स ने पैसे लूटने के लिए ऐसा जुगाड़ बनाया है कि बंदा आते ही सोशल मीडिया में छा गया। उसका वीडियो अभी तक करोड़ों व्यूज बटोर चुका है और लाखों लोगों ने इसे पसंद किया है।

बनाया पैसे लूटने का जुगाड़

वायरल वीडियो किसी ग्रामीण क्षेत्र का मालूम होता है। इसमें देखेंगे कि दूल्हा गाड़ी में बैठा है और बारात निकलने ही वाली है। मगर तभी दूल्हे का करीबी नोट हवा में उड़ाना शुरू कर देता है। हवा में रुपये उड़ते देख बच्चों से लेकर बूढ़े सब लूटने के लिए दौड़ पड़ते हैं। मगर फ्रेम में तभी ऐसा कुछ नजर आया है जो शायद ही पहले कभी देखा होगा। दरअसल एक शख्स मछली पकड़ने के जुगाड़ के साथ रुपये लूटने पहुंच गया। वो हवा में उड़ते नोटों को जमीन पर गिरने से पहले ही अपने जुगाड़ से पकड़ लेता है। फ्रेम में ये एक ऐसा नजारा है जिसे देखकर कोई भी अपना माथा पकड़ लेगा।

इंस्टाग्राम पर देखिए वीडियो

मालूम हो कि सोशल मीडिया में वीडियो पाकिस्तान से जुड़ा होने का दावा किया जा रहा है। इसपर नेटिजन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। वीडियो इंस्टाग्राम पर wholesome_banda नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है।

End Of Feed