Anant Radhika Wedding Card: मंदिर है या अनंत-राधिका का वेडिंग कार्ड, खूबसूरत नक्काशी देख फिदा हो जाएंगे आप

देश के सबसे बड़े परिवारों में से एक अंबानी परिवार के बेटे अनंत और राधिका का वेंडिग कार्ड का पहला लुक सामने आ गया है, जिसकी डिजाइन देख आप दिल हार बैठेंगे।

अनंत-राधिका का वेडिंग कार्ड हुआ वायरल

मुख्य बातें
  • बेहद खूबसूरत है राधिका-अनंत के शादी का कार्ड
  • सोने-चांदी का किया गया है इस्तेमाल
  • कार्ड में ही बना है चांदी का मंदिर

Anant Radhika Wedding Invitation Card: मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई 2024 को होने वाली है। वहीं, 14 जुलाई को रिसेप्शन पार्टी रखी गई है। शादी का पूरा आयोजन 3 दिन तक मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में आयोजित किए जाएंगे। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह शादी भारत की सबसे महंगी शादी होने वाली है।

हाल ही में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के शादी का कार्ड वायरल हो रहा है, जो सोने और चांदी से बनाया गया है। इस कार्ड में एक प्यारा सा चांदी का मंदिर भी बना है, जिसे देखने के बाद आप समझ ही नहीं पाएंगे कि आप शादी का कार्ड देख रहे हैं या कोई सूटकेस। कार्ड पर की गई नक्काशी भी बेहद शानदार है, जो इस कार्ड को एक शाही लुक देता है। वायरल हो रहे वीडियो में आप इस रॉयल कार्ड की खूबसूरती निहार सकते हैं।

अनंत-राधिका का वेडिंग कार्ड हुआ वायरल

इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे शादी के इस कार्ड पर काफी लोगों के कमेंट भी देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में एक यूजर ने लिखा है कि इतने दरवाजे तो मेरे घर में भी नहीं है। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है कि ये कार्ड नहीं भगवान का मंदिर है। बता दें, इस सुंदर से कार्ड के वीडियो को 'viralbhayani' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिस पर अब तक 1.15 लाख से अधिक लाइक्स आ चुके हैं और हजारों बार शेयर भी किया जा चुका है।

End Of Feed