Video: घर में घुसे चोरों को युवक ने कमरे में किया बंद, फिर जमकर की धुनाई, देखकर आ जाएगी मौज

Viral Video: सबसे मजेदार बात यह है कि जब दोनों चोर भागने की कोशिश करते हैं तो युवक उन्हें भागने भी नहीं देता है। वह उन दोनों को बार-बार पकड़ता है और जमकर पीटता है।

चोरों की धुनाई का वीडियो (ट्विटर)

मुख्य बातें
  • घटना का CCTV वीडियो हुआ वायरल
  • दोनों चोरों को जमकर पीटता है युवक
  • कमरा बंंद करके चोरों को पीटता है युवक

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो ऐसा वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपको मौज आ जाएगी। यह वीडियो दो चोरों से जुड़ा है, जिसमें वह किसी घर में चोरी करने पहुंचते हैं। हालांकि, दोनों ही चोरों की किस्मत बहुत ज्यादा खराब होती है और एक घर में चोरी करना उनके लिए महंगा साबित होता है। दरअसल, जिस घर में दोनों चोर चोरी करने के लिए घुसे थे, वहां पहले से ही एक युवक मौजूद था। इत्तेफाक से वह युवक बॉडी बिल्डर होता है।

वीडियो देखकर रह जाएंगे हैरान

इसके बाद दोनों चोरों की ऐसी शामत आती है कि उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा होगा। वीडियो में आप देख सकते हैं कि दोनों चोरों को युवक एक कमरे में बंद कर देता है। इसके बाद अकेले ही उन चोरों की जमकर धुनाई करता है। यहां तक कि दोनों चोर अपनी जान बचाकर भागने की कोशिश करते हैं, लेकिन उस युवक की पकड़ से खुद को छुड़ा नहीं पाते हैं और उसके हत्थे चढ़ जाते हैं। आप देख सकते हैं कि युवक उन चोरों की लात और मुक्के से पिटाई करता है। देखें वीडियो-

End Of Feed