Viral Video: नागिन के बाद अब मार्केट में आया कोबरा डांस...बीन की धुन पर बेकाबू होकर लोगों को डसने लगा शख्स

Trending Dance Video: सोशल मीडिया पर हाहाकारी डांस का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने ऐसा धमाल मचाया जिसे देखकर अच्छे-अच्छों की बोलती बंद हो गई।

Cobra Dance Video

शख्स का हाहाकारी डांस (तस्वीर साभार- इंस्टाग्राम)

मुख्य बातें
  • डांस का एक और वीडियो वायरल
  • शख्स का हाहाकारी डांस देखकर लोग रह गए दंग
  • डांस वीडियो पर लोग ले रहे जमकर मजे

Viral Video: सोशल मीडिया की दुनिया भी काफी अजीब है। यहां कब, क्या वायरल (Viral Video) हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता? कई बार तो ऐसे-ऐसे नजारे आपको देखने मिल जाएंगे, जिनपर यकीन तक करना मुश्किल हो जाता है। वहीं, कुछ मामले तो ऐसे होते हैं, जिन्हें लोग बार-बार देखना पंसद करते हैं। इसी कड़ी में डांस का एक ऐसा वीडियो (Trending Video) सामने आया है, जिसे देखकर लोगों की आंखें खुली की खुली रह जाएंगी। इतना ही नहीं यूजर्स इस वीडियो (Dance Video) को बार-बार देख रहे हैं और जमकर चटकारे भी ले रहे हैं।

ये भी पढ़ें - Viral Video: ऐसे लगाया ताला तो कभी जिंदगी में चोरी नहीं कर सकता चोर, देखें जबरदस्त जुगाड़

आज तक आपने डांस के कई वीडियो (Dance Viral Video) देखे होंगे। इनमें कुछ फनी डांड वीडियो होते हैं, तो कुछ स्टंट वाले डांस होते हैं। जबकि, कुछ देसी डांस होते हैं। लेकिन, पिछले कुछ सालों से नागिन डांस काफी प्रचलन में है। किसी भी पार्टी-फंक्शन, शादी में आप जाएं कोई ना कोई नागिन धुन पर आपको नाचते हुए जरूर नजर आ जाएगा। लेकिन, अब मार्केट में नागिन से भी ज्यादा हाहाकारी डांस का वीडियो सामने आया है, जिसे लोग ब्लैक कोबरा का डांस बता रहे हैं। दरअसल, इस डांस वीडियो में एक शख्स काफी खतरनाक अंदाज में बीन की धुन पर डांस कर रहा है। इतना ही नहीं डांस करते-करते जिस तरह शख्स उछल-उछल कर लोगों को डस रहा है, उसे देखकर अच्छे-अच्छों की बोलती बंद हो गई। यकीन ना हो तो खुद आप इस वीडियो को देख लें...

हाहाकारी कोबरा डांस

इस डांस वीडियो को देखखर आपका दिमाग भी एक पल के लिए जरूर हिल गया होगा। सोच रहे होंगे कि ऐसा डांस कौन करता है भाई? अब यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इंस्टाग्राम पर इस डांस वीडियो को 'r_deepak_g_up53' नाम के पेज से शेयर किया गया है। वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। जबकि, हजारों लोगों ने इसे पसंद किए हैं। वहीं, मजे लेते हुए लोग वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं। किसी का कहना है कि मार्केट में अब पेश है कोबरा डांस। किसी का कहना है अजगर कहां से प्रकट हो गया। वहीं, एक यूजर ने मजे लेत हुए लिखा कि नाग ऐसा है तो इसकी नागिन कैसी होगी? तो इस वीडियो पर आपकी क्या प्रतिक्रिया है कमेंट कर जरूर बताएं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

कौशलेंद्र पाठक author

मूलरूप से बिहार के मधुबनी जिले का रहने वाला हूं और समस्तीपुर जिले में पला-बढ़ा। 12वीं करने के बाद देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का रूख किया और दिल्ल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited