Viral Video: नागिन के बाद अब मार्केट में आया कोबरा डांस...बीन की धुन पर बेकाबू होकर लोगों को डसने लगा शख्स

Trending Dance Video: सोशल मीडिया पर हाहाकारी डांस का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने ऐसा धमाल मचाया जिसे देखकर अच्छे-अच्छों की बोलती बंद हो गई।

शख्स का हाहाकारी डांस (तस्वीर साभार- इंस्टाग्राम)

मुख्य बातें
  • डांस का एक और वीडियो वायरल
  • शख्स का हाहाकारी डांस देखकर लोग रह गए दंग
  • डांस वीडियो पर लोग ले रहे जमकर मजे

Viral Video: सोशल मीडिया की दुनिया भी काफी अजीब है। यहां कब, क्या वायरल (Viral Video) हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता? कई बार तो ऐसे-ऐसे नजारे आपको देखने मिल जाएंगे, जिनपर यकीन तक करना मुश्किल हो जाता है। वहीं, कुछ मामले तो ऐसे होते हैं, जिन्हें लोग बार-बार देखना पंसद करते हैं। इसी कड़ी में डांस का एक ऐसा वीडियो (Trending Video) सामने आया है, जिसे देखकर लोगों की आंखें खुली की खुली रह जाएंगी। इतना ही नहीं यूजर्स इस वीडियो (Dance Video) को बार-बार देख रहे हैं और जमकर चटकारे भी ले रहे हैं।

आज तक आपने डांस के कई वीडियो (Dance Viral Video) देखे होंगे। इनमें कुछ फनी डांड वीडियो होते हैं, तो कुछ स्टंट वाले डांस होते हैं। जबकि, कुछ देसी डांस होते हैं। लेकिन, पिछले कुछ सालों से नागिन डांस काफी प्रचलन में है। किसी भी पार्टी-फंक्शन, शादी में आप जाएं कोई ना कोई नागिन धुन पर आपको नाचते हुए जरूर नजर आ जाएगा। लेकिन, अब मार्केट में नागिन से भी ज्यादा हाहाकारी डांस का वीडियो सामने आया है, जिसे लोग ब्लैक कोबरा का डांस बता रहे हैं। दरअसल, इस डांस वीडियो में एक शख्स काफी खतरनाक अंदाज में बीन की धुन पर डांस कर रहा है। इतना ही नहीं डांस करते-करते जिस तरह शख्स उछल-उछल कर लोगों को डस रहा है, उसे देखकर अच्छे-अच्छों की बोलती बंद हो गई। यकीन ना हो तो खुद आप इस वीडियो को देख लें...

End Of Feed