Video: पुष्पा-2 रिलीज होने से पहले ही इंटरनेट पर छाया क्यूट बच्ची का डांस, रश्मिका मंदाना ने किया ऐसा कमेंट
Pushpa-2 Song Dance Video Viral: छोटी बच्ची का डांस इंटरनेट पर ऐसा छाया कि खुद रश्मिका मंदाना को इस वीडियो पर कमेंट करना पड़ गया। इस क्यूट सी बच्ची ने पुष्पा-2 के गाने पर बहुत ही प्यारा डांस किया है।
बच्ची का डांस (इंस्टाग्राम)
Pushpa-2 Song Dance Video Viral: फिल्म पुष्पा-2 (Pushpa 2) अभी रिलीज नहीं हुई है, लेकिन उसका क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। फिल्म इसी साल 15 अगस्त को रिलीज होनी थी, लेकिन मेकर्स ने फिलहाल इसे पोस्टपोन कर दिया है। फिलहाल, फिल्म के दो गानों ने इंटरनेट पर तहलका मचाया हुआ है। फिल्म का गाना ‘अंगारों’ दर्शकों को कुछ ज्यादा ही पसंद आ रहा है। इस गाने पर यूजर्स जमकर रील्स बना रहे हैं।
बच्ची के डांस की दीवानी हुईं रश्मिका
इसी क्रम में 'अंगारो' गाने पर एक छोटी बच्ची का डांस इंटरनेट पर ऐसा छाया कि खुद रश्मिका मंदाना को इस वीडियो पर कमेंट करना पड़ गया। इस क्यूट सी बच्ची ने गाने पर इतना प्यारा डांस किया है, जिसका वीडियो इंटरनेट पर रातों-रात वायरल हो गया है। पुष्पा-2 के गाने पर क्यूट बच्ची के डांस वीडियो @adorable_aanyaa नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है। वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। देखें वीडियो-
वीडियो में दिख रही बच्ची ने सफेद रंग का टॉप और ब्लू जींस पहना हुआ है। इसके साथ ही रश्मिका को कॉपी करते हुए बच्ची ने अपनी कमर पर दुपट्टा बांधा हुआ है। आप देख सकते हैं कि जैसे ही गाना शुरु होता है, बच्ची जबरदस्त एक्सप्रेशन के साथ डांस करने लगती है। वीडियो इतना प्यारा है कि इसे अब तक 11 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। सबसे ज्यादा खास बात यह है कि वीडियो पर फिल्म की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने भी कमेंट किया है। उन्होंने लिखा, ‘वाह कितनी क्यूट है।’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बाद साल 2015 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पत्रकारित...और देखें
ढोल की धुन पर चचा ने किया ऐसा खतरनाक डांस स्टेप, यूजर्स बोले - चचा उड़ के ही मानोगे क्या
आदमी है या जानवर! देखते ही देखते सफाचट कर गया आठ किलो बिरयानी, लोग बोले - क्या कैपसिटी है
97 की भीड़ में छिपकर बैठा है 96 नंबर, मगर कोई सिकंदर ही ढूंढ पाएगा
VIDEO: दूल्हे की बारात में लात-घूंसे बजाने लगे बैंड वाले, आखिर में जो दिखा हंसी ना रोक पाएंगे
VIDEO: शांत खड़े हाथी से भिड़ गया डॉगी, मगर फिर जो दिखा सोच भी नहीं सकते
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited