Video: जिम में साड़ी पहनकर पहुंच गईं देसी भाभी, फिर ऐसे किया वर्कआउट देखकर बाकी लोगों के छूट गए पसीने

Desi Bhabhi Gym in Saree: वीडियो में एक देसी भाभी साड़ी पहनकर जिम में वर्कआउट करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को देखकर आप एक बार के लिए सोचने पर मजबूर हो जाएंगे।

देसी भाभी ने किया जिम (इंस्टाग्राम)

मुख्य बातें
  • साड़ी में देसी भाभी ने किया जिम
  • वीडियो देखकर छूट जाएंगे पसीने
  • शायद ही देखा होगा ऐसा वीडियो

Desi Bhabhi Gym in Saree: हम सभी जानते हैं कि जिम में वर्कआउट करने से सेहत अच्छी रहती है। हालांकि, ज्यादातर लोग आलस की वजह से जिम जाने से घबराते हैं। इस कारण वह अनहेल्दी हो जाते हैं। जिम जाने वाले लोग विशेष तरह के परिधान पहनकर ही जिम जाते हैं, जो वर्कआउट करने में कंफर्टेबल हो। इसमें लोअर, टीशर्ट सबसे अहम होता है। दरअसल, लोअर-टीशर्ट में बड़ी आसानी से और कंफर्ट तरीके से जिम हो जाता है। शायद ही आपने किसी को ट्रेडिशनल ड्रेस में जिम करते देखा होगा।

वीडियो देखकर खुला रह जाएगा आपका मुंह

क्या आपने कभी किसी भारतीय मर्द को लुंगी-कुर्ते या धोती-कुर्ते में जिम करते हुए देखा है? इसी तरह आपने कभी किसी महिला को साड़ी पहनकर जिम करते हुए नहीं देखा होगा। दूसरी तरफ एक देसी भाभी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक देसी भाभी साड़ी पहनकर जिम में वर्कआउट करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को देखकर आप एक बार के लिए सोचने पर मजबूर हो जाएंगे। आप सोचेंगे कि कैसे साड़ी में कोई वर्कआउट कर सकता है। देखें वीडियो-

End Of Feed