Video: जिम में साड़ी पहनकर पहुंच गईं देसी भाभी, फिर ऐसे किया वर्कआउट देखकर बाकी लोगों के छूट गए पसीने
Desi Bhabhi Gym in Saree: वीडियो में एक देसी भाभी साड़ी पहनकर जिम में वर्कआउट करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को देखकर आप एक बार के लिए सोचने पर मजबूर हो जाएंगे।
देसी भाभी ने किया जिम (इंस्टाग्राम)
- साड़ी में देसी भाभी ने किया जिम
- वीडियो देखकर छूट जाएंगे पसीने
- शायद ही देखा होगा ऐसा वीडियो
Desi Bhabhi Gym in Saree: हम सभी जानते हैं कि जिम में वर्कआउट करने से सेहत अच्छी रहती है। हालांकि, ज्यादातर लोग आलस की वजह से जिम जाने से घबराते हैं। इस कारण वह अनहेल्दी हो जाते हैं। जिम जाने वाले लोग विशेष तरह के परिधान पहनकर ही जिम जाते हैं, जो वर्कआउट करने में कंफर्टेबल हो। इसमें लोअर, टीशर्ट सबसे अहम होता है। दरअसल, लोअर-टीशर्ट में बड़ी आसानी से और कंफर्ट तरीके से जिम हो जाता है। शायद ही आपने किसी को ट्रेडिशनल ड्रेस में जिम करते देखा होगा।
ये भी पढ़ें- Angry Dulhan Video: देवरों ने शादी में दिया ऐसा शर्मनाक गिफ्ट, नई नवेली भाभी ने गुस्से में फेंक दिया नीचे
वीडियो देखकर खुला रह जाएगा आपका मुंह
क्या आपने कभी किसी भारतीय मर्द को लुंगी-कुर्ते या धोती-कुर्ते में जिम करते हुए देखा है? इसी तरह आपने कभी किसी महिला को साड़ी पहनकर जिम करते हुए नहीं देखा होगा। दूसरी तरफ एक देसी भाभी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक देसी भाभी साड़ी पहनकर जिम में वर्कआउट करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को देखकर आप एक बार के लिए सोचने पर मजबूर हो जाएंगे। आप सोचेंगे कि कैसे साड़ी में कोई वर्कआउट कर सकता है। देखें वीडियो-
वीडियो में आप देख सकते हैं कि पीले रंग की साड़ी पहनकर एक देसी भाभी जिम में वर्कआउट करने पहुंची हैं। आप देख सकते हैं कि वह जिम में बहुत ही अनोखे तरीके से वर्कआउट कर रही हैं। इस दौरान देसी भाभी अदाएं भी दिखा रही हैं, साथ ही साथ वह एक्सप्रेशन भी दे रही हैं। वह जिस तरह अदाएं दिखाकर जिम में वर्कआउट कर रही हैं। उसे देखकर वहां मौजूद लोगों के पसीने छूट गए होंगे। वीडियो को apki_supriya नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बा...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited