Video: देसी भैया-भाभी के डांस से ज्यादा उनकी जुगलबंदी ने जीता दिल, लोग बोले- जोड़ी हो तो ऐसी वरना न हो

Bhaiya Bhabhi Dance Video: भैया-भाभी डांस फ्लोर पर पहुंच जाते हैं। इसके बाद डीजे वाले भैया उनका मनपसंद गाना ​बजा देते हैं। भैया-भाभी अपने डांस से फ्लोर पर आग लगा देते हैं।

couple dance

भैया-भाभी का डांस (ट्विटर)

मुख्य बातें
  • देसी भैया-भाभी ने अपने डांस से जीता दिल
  • दम लगा के हइसा फिल्म के गाने पर डांस
  • डांस के साथ पसंद आई दोनों की जुगलबंदी

Bhaiya Bhabhi Dance Video: भारत में शादियों का सीजन चल रहा है। भारत में शादियों के दौरान जमकर डांस किए जाते हैं। शादियों में डांस के दर्जनों वीडियो हर दिन सोशल मीडिया पर देखने को मिलते हैं। इसी क्रम में शादी में आए एक भैया-भाभी का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देसी भैया-भाभी जिस तरह का डांस करते हैं, उसने लोगों का दिल जीत लिया है। यह डांस यूजर्स को तो पसंंद आ ही रहा है, इसके साथ ही भैया-भाभी की जोड़ी भी लोगों को खूब पसंद आ रही है।

ये भी पढ़ें- गजब: 172 साल बाद ऐसे दिखता है भारत का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन, आज भी है देश की शान

कपल का डांस देखकर हार बैठेंगे दिल

वीडियो की शुरुआत में आप देख सकते हैं कि किसी शादी में एक भैया-भाभी पहुंचे हैं। जब सारे रिश्तेदार खाना खाने में बिजी होते हैं, तब भैया-भाभी डांस फ्लोर पर पहुंच जाते हैं। इसके बाद डीजे वाले भैया उनका मनपसंद गाना बजा देते हैं। डीजे वाले भैया 'दम लगा के हइसा' फिल्म का पॉपुलर सॉन्ग ‘तुमसे मिले दिल में उठा दर्द जरा सा’ गाना चला देते हैं। इसके बाद भैया-भाभी अपने डांस से फ्लोर पर आग लगा देते हैं। सबसे ज्यादा दिल छूने वाली बात यह है कि वह मर्यादा में रहकर यह डांस करते हैं। देखें वीडियो-

भैया-भाभी का डांस देखकर वहां मौजूद लोग अपना दिल हार बैठे हैं। भैया-भाभी का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस डांस वीडियो की यूजर्स जमकर तारीफ कर रहे हैं। वीडियो में लोगों को भैया-भाभी का डांस तो पसंद आ ही रहा है। दूसरी तरफ भैया-भाभी की जोड़ी लोगों को बहुत जंच रही है। इसके साथ ही डांस के दौरान उनके एक्सप्रेशन लोगों का दिल जीत रहे हैं। वीडियो को @Gulzar_sahab नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आदित्य साहू author

देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बाद साल 2015 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पत्रकारित...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited