Video: देसी भैया-भाभी के डांस से ज्यादा उनकी जुगलबंदी ने जीता दिल, लोग बोले- जोड़ी हो तो ऐसी वरना न हो

Bhaiya Bhabhi Dance Video: भैया-भाभी डांस फ्लोर पर पहुंच जाते हैं। इसके बाद डीजे वाले भैया उनका मनपसंद गाना ​बजा देते हैं। भैया-भाभी अपने डांस से फ्लोर पर आग लगा देते हैं।

भैया-भाभी का डांस (ट्विटर)

मुख्य बातें
  • देसी भैया-भाभी ने अपने डांस से जीता दिल
  • दम लगा के हइसा फिल्म के गाने पर डांस
  • डांस के साथ पसंद आई दोनों की जुगलबंदी

Bhaiya Bhabhi Dance Video: भारत में शादियों का सीजन चल रहा है। भारत में शादियों के दौरान जमकर डांस किए जाते हैं। शादियों में डांस के दर्जनों वीडियो हर दिन सोशल मीडिया पर देखने को मिलते हैं। इसी क्रम में शादी में आए एक भैया-भाभी का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देसी भैया-भाभी जिस तरह का डांस करते हैं, उसने लोगों का दिल जीत लिया है। यह डांस यूजर्स को तो पसंंद आ ही रहा है, इसके साथ ही भैया-भाभी की जोड़ी भी लोगों को खूब पसंद आ रही है।

कपल का डांस देखकर हार बैठेंगे दिल

वीडियो की शुरुआत में आप देख सकते हैं कि किसी शादी में एक भैया-भाभी पहुंचे हैं। जब सारे रिश्तेदार खाना खाने में बिजी होते हैं, तब भैया-भाभी डांस फ्लोर पर पहुंच जाते हैं। इसके बाद डीजे वाले भैया उनका मनपसंद गाना बजा देते हैं। डीजे वाले भैया 'दम लगा के हइसा' फिल्म का पॉपुलर सॉन्ग ‘तुमसे मिले दिल में उठा दर्द जरा सा’ गाना चला देते हैं। इसके बाद भैया-भाभी अपने डांस से फ्लोर पर आग लगा देते हैं। सबसे ज्यादा दिल छूने वाली बात यह है कि वह मर्यादा में रहकर यह डांस करते हैं। देखें वीडियो-

End Of Feed